ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दौड़ेगा भारत तो जीतेगा भारत : उपेन्द्र कुमार कुशवाहा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के राजीकीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र झहुरी में रविवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया। 6 किलोमीटर की इस दौड़ में कई राज्यो के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश के रोहन राजभर ने मात्र 10 मिनट में 6 किलोमीटर के दौड़ को पूरा किया। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के ही बाबूलाल राजभर रहे, वहीं तीसरे स्थान पर बिहार के बांका जिला के पृथ्वी कुमार रहे। प्राइज वितरण समारोह में कार्यक्रम आयोजक अखिलेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा को अंगवस्त्र, बुके एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने सभी विजेता को ट्रॉफी देकर उत्साहित किया। प्रथम विजेता को 8000 रुपए की नगद राशि, द्वितीय विजेता को 5000 रुपए की नगद राशि, तृतीय विजेता को 3000/ की नगद राशि तथा चार से 10 स्थान पाने वाले विजेता को 500 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई।
जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार का खेल का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है, यह इस बात का घोतक है की आज की युवा पीढ़ी अब खेल कूद में बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह नारा की दौड़ेगा भारत तो जीतेगा भारत यह सार्थक हो रहा है,उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजक समेत समस्त झहुरी ग्राम वासियों को बधाई दिया तथा उपस्थित लोगों से नशा मुक्ति हेतु खेल-कूद में जमकर भाग लेने का आग्रह भी किया।
इस समारोह में जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी कौशल कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर, विधानसभा संयोजक इंद्रमणी सिंह गुड्डू, मंडल प्रभारी शिव शंकर ठाकुर, मंडल महामंत्री राजन सिंह, वरिष्ठ नेता देव शंकर ठाकुर, सुधीर शर्मा, दीपक सिंह, राजेश कुमार, अरुण सहनी, लाल बाबु सहनी, राम कृष्ण महतो, सरपंच सुरेश पाल, लोजपा चिराग के युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साह, शिक्षक प्रणव कुमार गुड्डू, घुरण कापर, जुगल कापर, इत्यादि शामिल रहे।

Related posts

जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु बैठक की गई

ETV News 24

सेविकाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

ETV News 24

आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सेनेटरी पैड नैपकिन वितरण कर लोगों में जागरूकता फैलाया गया – मनीष कुमार

ETV News 24

Leave a Comment