ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चलंत पुस्तकालय की शुरुआत की गई है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर के द्वारा सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत 10 ग्राम पंचायत और एक नगर पंचायत के 17 गांवों के 26 टोलों में कोविद -19 के दौरान तथा बाद में स्कूल की नियमित पढ़ाई से वंचित बच्चों में पुस्तकों के प्रति अपनापन, लगाव, जुड़ाव तथा उनके पढ़ने के स्तर में सुधार हेतु चलंत पुस्तकालय की शुरुआत की गई है। पिछले दो सालों के हमारे इस अभियान से हमारे लक्षित कार्यक्षेत्र और आसपास के गांव के लगभग 15000 बच्चों, किशोरी-किशोरियों, युवाओं और कामकाजी महिला-पुरूषों तक पुस्तकें पहुंचाई गई है और उनको किताबों से जोड़ने की कोशिश की गई है। चलंत पुस्तकालय की टीम साथी रविन्द्र पासवान, बलराम चौरसिया, वीणा कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, किरण कुमारी, ललिता कुमारी, नवनीत कुमार, किसलय कुमार के सामुहिक नेतृत्व में प्रत्येक माह में दो से पांच बार लक्षित गांवों/ टोलों में जाती है और बच्चों किशोर-किशोरियों, युवाओं सहित कामकाजी महिला – पुरूषों को उनके ज़रूरत और रूचि के हिसाब से पुस्तकें मुहैया कराती है।इसी कड़ी में दिनांक 28-31 जूलाई, 2023 तक सरायरंजन प्रखंड के भोजपुर, अहमदपुर, गंगसारा, नरघोघी, उदयपुर गांव में चलंत पुस्तकालय के माध्यम से लक्षित समूह तक पुस्तकें पहूचानें के क्रम में आज दिनांक 28.07.2023 को भोजपुर मुसहरी टोला तथा रविदास टोला में पुस्तक वितरण किया गया। जिन बच्चों, किशोर-किशोरियों को पुस्तकें मुहैया कराई गई, उनमें एक नवीन उत्साह देखा गया। इसी दौरान भोजपुर गांव में बाल विवाह पीड़िता, बाल श्रम में लिप्त बच्चों को नियमित स्कूल जानें तथा नौवीं, ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा आर्थिक सहायता देनें की सूचना पर ज़रुरतमंद परिवार में खुशी का अहसास हुआ। एक किशोरी तथा एक किशोर क्रमशः ग्यारहवीं तथा नौवीं कक्षा में नामांकन और नामांकन पश्चात् नियमित स्कूल जानें का संकल्प लिया। भोजपुर मुसहरी टोला में दो बच्चा तथा एक बच्ची चिन्हित किया गया, जिसे अगले सप्ताह पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। इससे संबंधित लिखित सूचना संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सरायरंजन को दिया गया। हमलोग अगले माह से बालिका ट्यूशन सेंटर, अख्तियारपुर में मैट्रिक परीक्षा की विशेष तैयारी, आवश्यक संदर्भ पुस्तकें मुहैया करायेंगे। इन्हीं किशोरियों को अपनें अपनें गांव, टोला और विद्यालयों में लड़कियों का कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल टीम गठन और नियमित अभ्यास के लिए टीम लीडर के रूप में चयनित किया गया है। आज उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मणिका में लड़कियों के लिए फुटबॉल खेलने हेतु विद्यालय प्रधानाध्यापक को एक फुटबॉल, नेट उपलब्ध कराया गया है। किशोरी पंचायत की नाज़ प्रवीण, रानी कुमारी, अंजना कुमारी, संजना कुमारी, कल्याणी कुमारी, खुश्बू कुमारी, नीतू कुमारी, खुशी रानी, मान्या भारती, अंजली कुमारी आदि नें मिलकर दो कबड्डी टीम बनाई है।

Related posts

समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग! भाजपा नेता के पेट में लगी गोली, पीएमसीएच रेफर

ETV News 24

गरीब दलित के वास जमीन के आगे रास्ता अवरूद्ध कर मंदिर निर्माण बंद करे पुलिस :- उमेश कुमार

ETV News 24

भाकपा माले ने मनमाना भाड़ा वसूली करने के खिलाफ सडक जाम कर किया प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment