ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आइसा का दुसरा प्रखण्ड सम्मेलन संपन्न, 15 सदस्यीय कमिटी गठित। नीरज कुमार सचिव व अभिषेक कुमार अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए

*छात्र विरोधी बेतहाशा फीस वृद्धि वाला नई शिक्षा नीति 2020 वापस हो तथा सामान्य स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करे सरकार – आइसा*

*आइसा के समस्तीपुर जिला सम्मेलन व राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की छात्रों से की अपील।:- रौशन कुमार*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा प्रखंड में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का 2रा दुसरा प्रखंड सम्मेलन उमा पांडेय कॉलेज के प्रांगण में आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता तथा कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष शिवम सरोज के संचालन में सोमवार को आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्रो. डॉ. राजेश कुमार, प्रो. रंजीत कुमार राम व मुख्य अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार एवं पर्यवेक्षण जिला कार्यालय सचिव राजूू कुमार झा के उपस्थिति में 15 सदस्यीय प्रखंड कमिटी चुनी गई। जिसमें सर्वसम्मति से अभिषेक कुमार को अध्यक्ष एवं नीरज कुमार को सचिव चुना गया।

बतौर मुख्य मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब – मध्यमवर्गीय छात्रों को सस्ती शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार देने का वादा कर आज नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए गरीब मध्यवर्गीय छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर रही है। आज छात्रों को गोलबंद होकर आइसा के नेतृत्व में मजबूत आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है।

वही आइसा जिला उपाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में राजभवन द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 4 वर्षीय स्नातक कोर्स (FYUP) एवं सीबीसीएस लागू कर गरीब एवं मध्यम वर्गीय छात्रों के ऊपर फीस का भारी बोझ डाल दिया है। जिससे बिहार के छात्रों का उच्च शिक्षा में ड्रॉपआउट रेट बढ़ेगा। चार वर्षीय स्नातक कोर्स एवं बेतहाशा फीस वृद्धि को राजभवन वापस ले तथा सामान्य स्कूल सिस्टम प्रणाली लागू करें.

सम्मेलन के पर्यवेक्षक राजू कुमार झा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की छात्रों की समस्या पर तत्पर रहने वाला छात्र संगठन आइसा का छात्रों, शिक्षा – कर्मचारियों में अपनी पहचान है। नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए 27 जुलाई को दलसिंहसराय में आयोजित 7वें में जिला सम्मेलन एवं 9-10-11 अगस्त को कोलकाता में राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आइसा कार्यकताओं से किया।

वही भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने नई प्रखंड कमिटी को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों की सवाल को लेकर तत्पर रहने की अपील किया।

वही सम्मेलन को छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि रिचा कुमारी, आइसा कॉलेज इकाई सचिव अंजली कुमारी, आरवाईए नेता चंदन कुमार काजल कुमारी कोमल कुमारी नैना कुमारी ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में अंकित कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार शांतनु कुमार, सूरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
सम्मेलन के अंत में 15 सदस्यीय आइसा प्रखण्ड कमिटी का चुनाव किया गया। नीरज कुमार को सचिव, अनुज कुमार, छोटू कुमार को सह सचिव, अभिषेक कुमार को अध्यक्ष, रिचा कुमारी, अभिषेक यादव को उपाध्यक्ष समेत नीतीश कुमार, तुषार कुमार, अनामिका कुमारी, आंचल कुमारी, सचिन कुमार, नैना कुमारी, सोनी कुमारी, अलका कुमारी, आकाश कुमार को प्रखण्ड कमिटी सदस्य चुना गया।

Related posts

212 बोतल विदेशी शराब के साथ चार युवक गिरफ्तार

ETV News 24

अवकाश के बाद थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

ETV News 24

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

admin

Leave a Comment