ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

रेलवे की भूमि पर अनाधिकृत रूप से हो रही खेती, रेलवे को राजस्व की क्षति

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। पूर्व मध्य रेल द्वारा संझौली स्टेशन के आधारभूत संरचना निर्माण के लिए करीब 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी।संरचना निर्माण से शेष बचे भूमि पर अनाधिकृत रूप से रेलवे विभाग कि भूमि पर स्थानीय कर्मियों की शाह पर होती है अनाधिकृत रूप से खेती । जानकार बताते हैं कि 1995- 96 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने बजट सत्र में आरा- सासाराम खण्ड निर्माण की स्वीकृति दी थी। इसके बाद तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में उक्त रेलखड का डीपीआर तैयार की गई। इसके बाद पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में कार्य प्रारंभ हुआ एवं जनवरी 2009 में आरा – सासाराम रेल का परिचालन प्रारंभ हुआ। 96 किलोमीटर आरा – सासाराम रेलखंड के आधारभूत संरचना के लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण की गई थी । पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आरा – सासाराम रेलखंड 96 किलोमीटर निर्माण के लिए सासाराम से आरा तक काफी संख्या में भूमि अधिग्रहित की गई थी । रेलवे की रेल पटरी बिछाए जाने के बाद आधारभूत संरचना का भी निर्माण हुआ। इसके बाद शेष बचे भूमि पर या तो भूमि माफिया अथवा पूर्व के रैयत उक्त भूमि पर धान- गेहूं का खेती कर लाखों रुपए उपार्जन कर रहे हैं। विभाग को राजस्व की हो रही क्षति। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि पूर्व में रेलवे विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से आर्थिक लाभ देकर दिन के उजाले में खेती होती थी। दो-तीन वर्ष के बाद यह परंपरा टूट गई। अब रात के अंधेरे में अथवा मौका देख कर रेलवे की भूमि पर खेती की जाती है। रेल को राजस्व के रूप में एक रुपए भुगतान नहीं की जाती है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सहायक मंडल अभियंता बिक्रमगंज एन0के0 सिन्हा ने कहा कि रेलवे की भूमि चिन्हित कर खंभा गाड़ दी गई है। अनधिकृत रूप से हो रही खेती। नहीं की गई है बंदोबस्ती।

Related posts

मुटुर पांडे ने गरीब असहाय लोगों को राहत सामग्री वितरित कर किया  सराहनीय कार्य: गिरजाधारी पासवान

ETV News 24

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्टेशन रोड, वैनी स्थित सेवाकेंद्र में आध्यात्मिक होली मिलन समारोह अलौकिक रीति से मनाया गया

ETV News 24

एक बेहतर इन्सान, बेहतर नागरिक बनाने में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण: राम कृपाल यादव

ETV News 24

Leave a Comment