ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

सहायक आयुक्त मघ निषेध कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार के द्वारा सहायक आयुक्त मद्य निषेद्य कार्यालय रोहतास का औचक निरीक्षण किया गया। दिनांक 05.06.2023 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, पटना कर कमलों द्वारा इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में निम्नवत पाया गया । जिसमें सहायक आयुक्त, मद्य निषेद्य द्वारा बताया गया कि भवन में एक हाजत, एक मालखाना, पुलिस एवं महिला बैरक अवस्थित है।
जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा निर्देश दिया गया कि वाहन के नीलामी क्रेता की अपेक्षित राशि के संबंध में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं विधि शाखा से प्राप्त आंकड़ों के पश्चात राशि की वापसी हेतु नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को पाँच-पाँच उत्पाद गृह रक्षक उपलब्ध कराया गया है, परन्तु अपेक्षित कार्रवाई की संख्या कम है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारी से कार्रवाई प्रतिवेदन प्राप्त कर दिनांक 04.08.2023 को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थापित करें। अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संबद्ध उत्पाद गृह रक्षक को अन्यत्र प्रतिनियुक्त किया जायेगा।सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में 03 उत्पाद निरीक्षक, 04 अपर निरीक्षक, 11 सहायक अवर निरीक्षक कार्यालय में पदस्थापित है। सभी पदाधिकारियों को अनुमण्डलवार एवं थानावार प्रतिनियुक्त किया गया है।
सहायक आयुक्त द्वारा बताया गया कि भवन में SAP के 10 एवं 38 गृह रक्षक प्रथम एवं द्वितीय तल आवासित है।जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विभिन्न कार्यालायों, हाजत एवं मालखाना इत्यादि कक्ष के सामने नाम अंकित नहीं है। इस संबंध में अवलिम्ब कक्षद्वार के उपर संबंधित का नाम अंकित कराना सुनिश्चित करें।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यालय कर्मियों को ससमय आने हेतु निदेशित किया गया।

Related posts

बहन की शादी के पहले ही उठ गई भाई की अर्थी

ETV News 24

पंचायत सचिव और वार्ड सभा वार्ड सचिव चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

ETV News 24

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ETV News 24

Leave a Comment