ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय तीरा के प्रांगण में भाकपा माले का जन-संवाद कार्यक्रम के तहत जन सभा का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय तीरा के प्रांगण में भाकपा माले का जन-संवाद कार्यक्रम के तहत जन सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने किया।सभा में गरीब-मजदूरों ने राशन कार्ड बनाने में तीन हजार रुपये की मांग करने,विक्रेता द्वारा राशन का वजन कम देने, नल-जल बंद होने, गलत बिजली बिल देने, भूमिहीनों को वास-आवास देने,मनरेगा मजदूरों के बदले ट्रैक्टर-जेसी बी से काम प्रखंड क्षेत्र के तालाब उराही हजपुरवा गोराई, तालाब उराही कर मिट्टी बेचना,एक नाजायज उगाही का अलग गोरखधंधा हो गया है मनरेगा कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है लोग मालो माल हो रहे हैं मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। मजदूरों के बदले मशीन द्वारा काम लेना। यह सभी मनरेगा द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। पंचायत सरकारी तालाब उड़ाई जांच मिट्टी बेचने की हल्का कर्मचारी ने किया। ऐसा प्रतीत होता है कि नजराना देखकर हल्का कर्मचारी के मुंह बंद कर दिए गए।बतौर पर्यवेक्षक माले के नेता सुखलाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये लिखित रूप से अवगत कराते हुए पंद्रह दिनों का समय दिया जाय।निर्धारित समय पर समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।प्रखंड सचिव ने कहा कि अब गरीबों-मजदूरों की हकमारी बर्दास्त नहीं की जाएगी, भाकपा माले संघर्ष को तेज करेगी।सभा में मनोहर राय,कामिनी देवी,कमोधिया देवी, सीता देवी, कृष्णा देवी, कविता देवी, मीना देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने शामिल होकर अपनी समस्याओं को बताई और पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

Related posts

जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने हेतु42 बिहार बटालियन एन सी सी प्रतिबद्ध

ETV News 24

पूर्व सांसद पप्पू यादव मिले मृतक के परिजनों से और दी सांत्वना

ETV News 24

आज़ादी के अमृत महोत्सव’ पर ‘हर घर तिरंगा पर डाककर्मियों द्वारा भव्य जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई

ETV News 24

Leave a Comment