ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आज़ादी के अमृत महोत्सव’ पर ‘हर घर तिरंगा पर डाककर्मियों द्वारा भव्य जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ पर ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ को सफल बनाने हेतु डाक अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में डाककर्मियों द्वारा भव्य जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई!
जिसका संचालन पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने किया।
गाजे – बाजे के साथ यह जागरूकता यात्रा समस्तीपुर प्रधान डाकघर से चलकर ओवर ब्रिज , बस स्टैंड , ताजपुर रोड , के इंटर कॉलेज रोड , काशीपुर चौक , समाहरणालय के पीछे , स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय होते हुए सरकारी बस स्टैंड के सामने जाकर सम्पन्न हुई। इस यात्रा के क्रम में डाककर्मियों ने देश भक्ति नारों के साथ 13 अगस्त’ 22 से 15 अगस्त’ 2022 तक आम लोगों से अपने- अपने घरों पर ‘हर घर तिरंगा झंडा’ लगाने की अपील की तथा यात्रा के क्रम में मौके पर उपस्थित बच्चों को राष्ट्र की आन- बान – शान और स्वाभिमान का प्रतीक ‘तिरंगा झंडा’ वितरित किया।
इस अवसर पर डाक अधीक्षक श्री राजीव कुमार ने प्रेस को इस कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाक निदेशालय के निर्देश पर डाक प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा आम लोगों को ‘राष्ट्रध्वज तिरंगा’ के महत्व को बताने व देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।वहीं पूर्व जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीर सपूतों के बलिदान के उपरांत आज हम सभी आज़ाद भारत में सांस ले रहे है। ऐसे वीर सपूतों को आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी डाककर्मी वंदन , चंदन, नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
इस कार्यक्रम में डाक निरीक्षक कुमार विक्रम , रतिकांत सिंह , दिलीप कुमार , मुकेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार , मृत्युंजय ठाकुर, चंद्रभूषण सिंह, प्रभात रंजन, संजीव कुमार, यशवंत कुमार सिंह, अरुण सिंह,गोपाल कुमार, मनीष चौधरी, मिर्ज़ा रेयाज बेग, रामाशंकर सिंह, देवव्रत सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा,चंद्रप्रकाश सिंह, शिवशंकर पासवान, फ़ैज आलम, लालबिहारी सिंह,अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, समेत सैकड़ों डाककर्मी शामिल थें।

Related posts

समस्तीपुर लोकसभा (सु.) सीट से इण्डिया गठबंधन के कॉग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी ने किया नामांकन दाखिल

ETV News 24

रोसड़ा प्रखंड प्रमुख ने विधिवत संभाला अपना कार्यभार

ETV News 24

ताड़ी की दुकान में लटका मिला दुकानदार शव। संदेहात्मक मौत

ETV News 24

Leave a Comment