ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

करगहर थाने में एसडीएम ने भूमि संबंधी 5 मामलों का किया निष्पादन

करगहर रोहतास मैनूदिन

बुधवार को थाना परिसर में जनता दरबार का अयोजन किया जिसमे एसडीएम मनोज कुमार सीओ, अनिल कुमार सिंह इंस्पेक्टर, दयानंद शर्मा थानाध्यक्ष सूर्देश्वर दास और राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में भूमि संबंधी 5 मामलों का निष्पादन किया गया इसकी जानकारी अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वर्षों से चल रहे भूमि विवाद के नौ मामलों की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया था । जिसमें करूप, सीवन, चंद्रभान पट्टी, बड़हरी और अकोढ़ी गांवों में स्थित भूमि को लेकर दो पक्षों में वर्षों से विवाद चल रहा था । सुनवाई के दौरान एसडीएम ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और कागजातों को देखा जिसके आलोक में उन्होंने 5 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया । उन्होंने बताया कि 4 मामलों की सुनवाई आगामी बुधवार को की जाएगी ।

Related posts

सड़क हादसा में घायल शिक्षिका की मौत, शोक की लहर, माले ने दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

कोरोना से पांच की मौत, 143 नए मरीज हुए चिह्नित

ETV News 24

अंतिम सोमवारी को उमड़ी भक्तो की भीड़

ETV News 24

Leave a Comment