ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

किसान सलाहकार दूसरे दिन गुरुवार को हड़ताल को लेकर गगनभेदी नारों से ई किसान भवन गूंजता रहा 2 सूत्री मांग को लेकर चल रही है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

किसान सलाहकार दूसरे दिन गुरुवार को हड़ताल को लेकर गगनभेदी नारों से ई किसान भवन गूंजता रहा 2 सूत्री मांग को लेकर चल रही है। हड़ताल से ई किसान भवन अधीनस्थ किसान सलाहकारों की दूसरे दिन हड़ताल जारी रही ई किसान भवन के मेन गेट पर काफी संख्या में किसान सलाहकार संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में गगनभेदी नारों से अपनी मांगों को रख रहे थे। हड़ताल के लेकर ई किसान भवन में खरीफ महा अभियान उपादान सह प्रशिक्षण पर बुरा असर पड़ा 31 पंचायतों के जहां किसानों को प्रशिक्षण में भाग लेना था वहां 2 ,4 पंचायत के किसान नग्न की संख्या में प्रशिक्षण में भाग लिए। कृषि प्रधान देश है आधी आबादी से ज्यादा भारत की जनसंख्या खेती पर ही निर्भर करती है। एक तरफ सरकार किसानों को लेकर किसानों की आय दोगुनी की बात कर रही है दूसरी और किसान सलाहकारों को-ऑर्डिनेटर की मांग पूरी करने में कोताही बरत रही है कैसे होगा किसानों को लाभ किसान के सीधे संपर्क में यह दोनों ही रहते हैं। हड़ताल में संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह बसंत कुमार सिंह धीरेंद्र कुमार धीरज निशांत कुमार अमित कुमार संतोष कुमार बैठा संजय कुमार महेश कुमार राय विनोद गुप्ता खुशबू कुमारी अनुपम कुमारी सहित दर्जन भर से अधिक किसान सलाहकार हड़ताल में मौजूद थे। मौके से जिला से आए कोऑर्डिनेटर अर्जुन कुमार राय ने अपनी एकता जब तक मांग नहीं मान लेती सरकार तब तक चट्टानी एकता बरकरार रखने का संकल्प दिलाया। हड़ताल का समर्थन किसान रत्न सीताराम शर्मा ने किया।

Related posts

Parrots get probability, use stats to make choices

admin

संविधान के शिल्पकार डॉo भीमराव अंबेडकर के 134 वें जयंती पर कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ETV News 24

सरकारी विद्यालयों की दैनीय स्थित

ETV News 24

Leave a Comment