ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

10 रुपया की सीक्रेट के लिए मारी दी थी गोली किराना दुकानदार हत्याकांड में पकड़ा गया आरोप देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में 10 रुपए की सिगरेट उधार नहीं देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार रणवीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी! इस मामले में बिथान के अलावा हसनपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी सरवन यादव को गिरफ्तार कर लिया! गिरफ्तार बदमाशों के पास से देसी कट्टा एक गोली और कांटे में फंसा खोखा बरामद किया गया है! बताया गया है कि देसी कट्टा में खोखा उसी गोली की है जिस गोली से किराना कारोबारी की हत्या की गई थी !रोसरा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद हसनपुर और बिथान थाने की पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी !दोनों थाने की पुलिस आरोपी सरवन यादव की गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही थी!इस दौरान गुरुवार की रात सिहमा गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया था!बताते चलें कि उधार सिगरेट नहीं दिया इसीलिए मार दी गोली डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने स्वीकार किया है! घटना के दिन के 4:00 बजे रणवीर यादव की दुकान पर उधार सिगरेट लेने के लिए पहुंचा था !लेकिन रणबीर ने यह कहते हुए सिगरेट देने से इनकार कर दिया कि पूर्व का भी तुम्हारे पास बकाया बचा हुआ है! पहले बकाया राशि दो फिर नया उधार देंगे! इसके बाद सरवन वहां से गुस्सा कर चला गया! जब रात में रणवीर दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो सरवन ने अपने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था! डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है! इस दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है! बहुत जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

धुरलख चौक से भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई

ETV News 24

शहर में 16 जगहों पर अलाव की व्यवस्था बहाल

ETV News 24

महामारी के समय में कोविड़ हेल्प लाइन सेंटर कोरोना एवं सामान्य बीमारियों के मरीज के लिए बना सहारा- सुनील कुमार

ETV News 24

Leave a Comment