ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बूंदाबांदी बारिश से किसानों में हर्ष फरवरी प्लांट को मिला लाभ सड़कों के धूल कण से लोगों को राहत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर बूंदाबांदी बारिश से किसानों के फरवरी प्लांट के फसलों पर काफी लाभ पहुंचा उक्त आशय की जानकारी किसान सलाहकार धीरेंद्र कुमार धीरज देते हुए बताया कि खेतों को नमी मिली , मक्के दलहन मूंग की फसल को काफी लाभ मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अजना पंचायत के कृषि अर्जुन कुमार राय ने बताया कि जैविक कॉरिडोर से किए गए खेती से पंचायत के किसानों को बूंदाबांदी बारिश होने से लाभ पहुंच रहा है सड़कों पर चलने वाले लोगों को धूल कन से राहत के अलावा के तपती गर्मी से निजात मिली है सब्जी उत्पादकों को भी काफी लाभ मिल रहा है। खेतों में लगे मक्के की फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। किसानों में हर्ष है।

Related posts

भाजपा किसान मोर्चा मंडल मंत्री को मातृ शोक

ETV News 24

बिहार मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर लडके में हुआ संदीप पटेल

ETV News 24

अंबा में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का त्योहार

ETV News 24

Leave a Comment