ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अखिल बिहार अनुरक्षक संघ कल्याणपुर समस्तीपुर आपने कुछ मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड बीपीआरओ कार्यालय के समक्ष 250 से अधिक अनुरक्षकों ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अखिल बिहार अनुरक्षक संघ कल्याणपुर समस्तीपुर आपने कुछ मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड बीपीआरओ कार्यालय के समक्ष 250 से अधिक अनुरक्षकों ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए
किया संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहां की बीपीआरओ बिहार सरकार के दिए सारे निर्देशों को जिसने बिहार सरकार ने अनुरक्षकों को मानदेय देने की बात स्पष्ट की है नजरअंदाज करते हुए।आज तक अनुरक्षकों का मानदेय देने में स्थिलता होता बढ़ते हुए हैं जिसके कारण कल्याणपुर प्रखंड के सभी अनुरक्षक आज तक अपने मानदेय से वंचित हैं जिसको लेकर सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव भी पूरी तरह स्थिलता बढ़ते हुए हैं। एक प्रतिनिधि मंडल डबीपीआरओ अरुण कुमार से मिलते हुए अनुरक्षक भुगतान की समस्या पर गहमागहमी वार्तालाप की संघ का कहना है कि दरभंगा जिला अधिकारी आदेश को समस्तीपुर में भी लागू किया जाए डीपीआरओ कल्याणपुर में यह स्पष्ट किया कि अगले 4 मई तक वार्ड क्रियान्वयन समिति को भुगतान कर दिया जाएगा मौके पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह नरेंद्र कुमार ठाकुर जसविंदर कुमार राम विनोद बैठा एवं अन्य अनुरक्षक भी मौजूद रहे।

Related posts

अब 50% यात्री ही कर सकेंगे यात्रा, परिवहन विभाग ने जारी की गाइडलाइन

ETV News 24

पैक्स अध्यक्ष की निर्मम हत्या बेहद दु:खद व पीड़ादायक : विनोद

ETV News 24

सेव ह्यूमिनिटी टीम के संस्थापक विजय शर्मा (50 की उम्र में )समेत दर्जनों युवाओ ने रक्तदान किया

ETV News 24

Leave a Comment