ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सेव ह्यूमिनिटी टीम के संस्थापक विजय शर्मा (50 की उम्र में )समेत दर्जनों युवाओ ने रक्तदान किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के समस्तीपुर में सेव ह्यूमिनिटी के सभी सदस्यों के द्वारा लगातार मानव कल्याणकारी कार्य इस कोरोना महामारी में भी जड़ी रखे हुए है।जरूरत मंद को मास्क साबुन का वितरण कई बार कर चुके है।
और शहर में सबकुछ बंद है लेकिन समाज कल्याण इन लोगो का निरंतर जड़ी है आज इसी कड़ी में शहर के गुदरी बाजार में सेव ह्यूमैनिटी के संस्थापक हर तीन माह पर 50 की उम्र में भी रक्तदान करना संजनके लिए एक प्रेरणा है।
हम सभी युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है इस उम्र में भी किसी के जीवन को बचाने की जिद मानवता की ऐसी मिशाल है जिसकी तुलना नही की जा सकती
आज जहा युवाओं की भीड़ सोशल मीडिया से लेकर हर जगह परिवर्तन की दौर लगा रही हैं वही रक्तदान के महत्व को समझना भी उनके लिये आवश्यक है।इस वक्त में जब कोई घर से निकलना मुश्किल है और जरूरत मंद के लिए सही मायने में सेव ह्यूमिनीति का नाम को सार्थक कर रहे है।शहर के युवाओ को भी रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरत मंद की जान बचाई जा सके।

Related posts

वारिसनगर:देशव्यापी प्रदर्शन के तहत CAA ,UAPA विरोधी आंदोलन के सभी गिरफ्तार किए गये नेताओं -कार्यकर्ताओं को रिहा करो

ETV News 24

कोजी स्वीट्स के मालिक पर फायरिंग करने वाला अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

रोहतास जिला अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे को दी सलामी

ETV News 24

Leave a Comment