ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

दूसरे दिन जूट मिल में भोपू बजती रही प्रथम पाली में कार्य पर मजदूर पहुंचे उत्पादन ठप करने वाले मजदूरों ने डरा धमका कर भगा दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दूसरे दिन जूट मिल में भोपू बजती रही प्रथम पाली में कार्य पर मजदूर पहुंचे उत्पादन ठप करने वाले मजदूरों ने डरा धमका कर भगा दिया। जूट मिल् को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रही है। उक्त बातें दूरभाष पर रामेश्वर जूट मिल के निदेशक शफीकूउर रहमान ने बताई । बता दें कि मंगलवार के पूर्वाहन में अचानक रामेश्वर जूट मिल के कार्यरत श्रमिकों ने पूर्व मुखिया भागीरथपुर के रामबली महतो के नेतृत्व में मिल के एक नंबर गेट के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वंचित मजदूरों की इंश्योरेंस अविलंब लागू करो की मांग कर रहे थे। बुधवार को भी मील में भोपू बजती रही उत्पादन ठप रहा। इससे मिल को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान हो रहा है दूसरे दिन भी भोपू समय पर बजती रही। आगे निदेशक ने बताया कि यदि ऐसा होता रहा मिल को लॉकअप करना पड़ेगा।

Related posts

सरायरंजन प्रखंड के रायपुर में नाबार्ड के सौजन्य से एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का उद्घाटन किया गया

ETV News 24

पत्रकार वारिस अली के पितृ शोक

ETV News 24

अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से अवैध बालू घाट को कराया ध्वस्त

ETV News 24

Leave a Comment