ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिलाधिकारी महोदय हम छात्रों को अक्टूबर से मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के 4 विद्यालयों में अक्टूबर 2022 से छात्रों को मध्यान भोजन नहीं मिलने से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमोली के दर्जनों छात्र छात्राओं ने क्रमशः रोशनी कुमारी रितिका कुमारी छात्रा दीपिका कुमारी अविनाश बाबू, अनमोल कुमारी प्रत्यूष कुमार 5 में वर्ग के छात्र आशुतोष आनंद प्रतिज्ञा कुमारी आफरीन खातून चौथे वर्ग की शिवानी कुमारी अभिषेक कुमार सोनाली कुमारी तीसरे वर्ग के संगम कुमारी आदित्य राज अनुष्का कुमारी साक्षी कुमारी हशराज अनुप्रिया की खुशी कुमारी सुप्रिया कुमारी अंशु प्रिया सुहानी प्रिया आदि ने बताया कि अक्टूबर 22 से हम सभी छात्रों को मध्यान भोजन विद्यालय में नहीं मिल रहा है हम सबों के परिजन सवेरे मजदूरी को लेकर घर से बाहर चले जाते हैं घर में खाना नहीं बनता पठन-पाठन में मन नहीं लग रहा है भूखे भजन न होय गोपाला वाली कहावत चरितार्थ है। इस संबंध में मध्यान भोजन प्रखंड बीआरपी से पूछे जाने पर बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय सैदपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालयपुरुषोत्तमपुर सिंघिया नवीन नवीन सिंघिया का जीपीएस टैग नहीं है बार-बार इसको लेकर डीपीओ मध्यान भोजन का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी अग्रसर कार्रवाई नहीं की गई इसी को लेकर विद्यालयों में मध्यान भोजन बंद है। अन्य विद्यालयों के भी प्रधानाध्यापक ने बताया कि मध्यान भोजन महीनों से बंद है।

Related posts

83 वर्षों के बाद पहली बार 12 साल की जगह 11 साल में आयोजित हो रहा है कुंभ मेला

ETV News 24

कोरोना ड्यूटी से गायब रहे विकास मित्र व सेविका

ETV News 24

चार साल से एक ही पद पर हैं विराजमान,सरकार मेहरबान

ETV News 24

Leave a Comment