ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

83 वर्षों के बाद पहली बार 12 साल की जगह 11 साल में आयोजित हो रहा है कुंभ मेला

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

कुंभ मेला, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. शास्त्रों के अनुसार, पृथ्वी पर 12 स्थानों में से चार स्थान भारत में हैं, हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक. इसलिए हर 12वें वर्ष में कुंभ का आयोजन इन चार स्थानों पर किया जाता है. हालांकि, कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि यह 11वें वर्ष में हरिद्वार में होने जा रहा है
2022 में लगने वाला कुंभ मेला इस साल हरिद्वार में होने वाला है क्योंकि ग्रह-गोचर चल रहे हैं. अमृत योग का निर्माण काल गणना के अनुसार होता है, जब कुंभ राशि का गुरु आर्य के सूर्य में परिवर्तित होता है. अर्थात गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है
83 वर्षों की अवधि के बाद, इस वर्ष यह अवसर आ रहा है. इससे पहले, इस तरह की सह-घटना वर्ष 1760, 1885 और 1938 में हुई थी.
इस साल कुंभ मेले की शुरुआत 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से हो रही है. कुंभ मेला हिंदुओं के सबसे शुभ और सबसे बड़े अनुष्ठानों में से एक है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस तरह की परंपरा समुंद्र मंथन के बाद से शुरू हुई जब अमृत की बूंदें मृदुलोक सहित 12 स्थानों में बिखरी हुई थीं. कहते हैं इस अमृत कलश के लिए भगवान और दानवों के बीच रस्साकशी भी हुई थी. इस साल यह भव्य आयोजन 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और अप्रैल 2021 तक जारी रहेगा
उम्मीद की जा रही है कि कुंभ मेले के दौरान पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों भक्त इकट्ठे होंगे
गंगा स्नान का महत्व
शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति कुंभ मेले के दौरान गंगा में स्नान करता है तो उन्हें मोक्ष प्राप्त होता हैं. और कहते हैं कि सभी पाप और रोगों से मुक्ति मिल जाती है
आपको जानकारी देना चाहेंगे कि इस साल कुंभ मेले के दौरान 4 शाही स्नान होंगे और इसमें 13 अखाड़े भाग लेंगे. इन अखाड़ों से झांकी निकाली जाएंगी. इस झांकी में सबसे आगे नागा बाबा होंगे और महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर नागा बाबाओं का अनुसरण करेंगे.
शाही स्नान व सामन्य स्नान 2021 की तिथियां इस प्रकार है-

Related posts

दोनों थाना क्षेत्र से 6 गिरफ्तार जेल

ETV News 24

दूसरे चरण को लेकर तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

ETV News 24

जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा आयोग का गठन हो – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment