ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

युगल प्रेमी आधी रात को थाना पहुंचे

करगहर /रोहतास

बड़हरी ओपी में रविवार की मध्य रात्रि12 बजे जब थाना परिसर में भयभीत आत्म सुरक्षा के लिए दो युगल प्रेमी को देख गार्ड ने आवाज लगाकर रुकने को कहा लेकिन उन्हें होश कहां था । आगे बढ़ता देख गार्ड ने जब गोली मारने को कहा तब वे वहीं रुक गए । इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया । पुलिस द्वारा पूछे जाने पर डर के मारे कुछ देर तक वे नहीं बोल सके । लेकिन मदद का आश्वासन मिलने पर उन्होंने मुंह खोला सुर्यपुरा थाना क्षेत्र के गोसलडीह निवासी अरविंद कुमार प्रभाकर आरा स्थित एचडी जैन कॉलेज में बीएससी का छात्र था । उसका क्लासमेट दिनारा क्षेत्र के चातर टोला का रहने वाला था । मित्र की बहन की शादी में प्रभाकर को चातर टोला जाने का मौका मिला । तीन-चार दिनों तक रहने के दौरान उसकी मुलाकात सीता कुमारी नामक एक युवती से हुई । पहले ही मुलाकात में वे एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए । फिर मोबाइल फोन से प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ने लगी और धीरे-धीरे जीने मरने की कसमों तक पहुंच गई । इस बीच प्रभाकर की नौकरी प्राइवेट दवा फैक्ट्री में केमिस्ट के पद पर हो गई । जो वर्तमान में कश्मीर में पदस्थापित है । छुट्टी में जब वह गांव आया तो परिवार के लोगों से शादी के लिए पूछताछ की तब उसने अपनी मन की बात बताई । अंतर्जातीय शादी की बात सुनकर परिवार के लोग भड़क गए । यही स्थिति सीता के साथ भी हुई । अंततः विगत 18 अप्रैल को दोनों ने अपना घर छोड़ दिया । जब जगह-जगह से मोबाइल पर उन्हें धमकी और लड़की को छोड़ने का दबाव आने लगा तो वे घबरा गया । शरण लेने के लिए कई रिश्तेदारों से बात की लेकिन किसी ने शरण नहीं दिया । ऐसी परिस्थिति में वे छुपते छुपाते रात में थाना पहुंच गए और पुलिस से आत्मरक्षा और जान बचाने की गुहार की ।
ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि युगल प्रेमी के माता-पिता को थाना बुलाया गया । लड़की पक्ष और वर पक्ष के उपस्थित लोगों ने सहमति पत्र लिख कर दिया । जिसके आलोक में दोनों वयस्क युगल जोड़ी की शादी थाना परिसर से सटे मंदिर में हिंदू धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न करा दी गई । उक्त जोड़ी की शादी देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ देखी गई । जिसकी चर्चा क्षेत्र में की जा रही है

Related posts

पुलिक मूल बंधन कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

छठ पर्व को लेकर मालीनगर सैदपुर एवं पूसा पिरखपुर बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट पर छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर की पूजा पाठ

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में तीन ब्यक्ति सहित एक किशोर की मौत

ETV News 24

Leave a Comment