ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

छठ पर्व को लेकर मालीनगर सैदपुर एवं पूसा पिरखपुर बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट पर छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर की पूजा पाठ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

गौरतलब है कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत मालीनगर सैदपुर पूसा कल्याणपुर एवं खानपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी मैं कई जगह पर छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों ने गंगा स्नान की। जहां सुबह से लेकर शाम तक करीब हजारों लोगों ने घाट पर पहुंचकर पवित्र जल में स्नान कर नहाए खाए से छठ महापर्व की शुरुआत की। बताते चलें कि
सोमवार की अहले सुबह से ही गंगा स्नान करने वाले छठ व्रतियों की भीड़ देर शाम तक उमडती रही।सुबह से शाम तक करीब हजारों छठ व्रतियों व उनके परिजनों ने पीरखपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के संगमघाट पर डुबकी लगाकर पास के हनुमान मंदिर व पीपल के पेड़ में जल चढ़ाकर पुजा अर्चना की। साथही छठ पर्व के लिए पवित्र जल डब्बों में भर कर अपने घर ले गये। जहां से आज 4 दिन तक होने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाए खाए से शुरू हो गया है

Related posts

डॉ. अंबेडकर की शिक्षा आज भी प्रासांगिक: संतोष कुमार सुमन

ETV News 24

दबंगों ने सड़क को जबरन जाम किया, ग्रामीणों का आवाजाही बंद, ग्रामीण 4 जनवरी के सीओ कार्यालय पर शुरू करेंगे अनशन

ETV News 24

यूक्रेन में फंसे हैं समस्तीपुर के छात्र,घर वापसी के लिए लगाई गुहार

ETV News 24

Leave a Comment