ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

8 महीने बाद स्वर्ण व्यवसाई हत्या केस का खुलासा समस्तीपुर में पुलिस ने कुख्यात समेत तीन को किया गिरफ्तार कई लूट के मामलों का हुआ पर्दाफाश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

8 महीने बाद स्वर्ण व्यवसाई हत्या केस का खुलासा समस्तीपुर में पुलिस ने कुख्यात समेत तीन को किया गिरफ्तार कई लूट के मामलों का हुआ पर्दाफाश। बताते चलें कि खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोंपट्टी गांव में बीते साल अगस्त में हुई, स्वर्ण व्यवसाई रघुवीर स्वर्णकार हत्या केस का खुलासा किया! इस मामले में कुख्यात मोहम्मद दुलारे समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है !इस घटना में शामिल एक बदमाश पूर्व से जेल में बंद है! जेल में बंद राकेश नाम के बदमाश को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या और लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है! पुलिस ने इस मामले में दुलारे के अलावा रंजीत कुमार राहुल कुमार और सुधांशु कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है! इन लोगों के पास से एक देसी पिस्टल के अलावा दो देसी कट्टा गोली आदि बरामद की गई है! बताया गया है कि स्वर्ण व्यवसाई की हत्या लूटपाट का विरोध करने पर की गई थी! वही खानपुर के इलमास नगर में घटनास्थल के पास आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अपराधियों ने इस हत्या के अलावा अंगारघाट समस्तीपुर के जर्दा कारोबारी से लूट वारिसनगर में स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है! पुलिस ने अलग-अलग लूट मामले में प्रयुक्त बाइक टोटो आदि भी बरामद किया है! एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बीते कुछ सालों से लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय था !इन अपराधियों की गिरफ्तारी से विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगेगा वही कब हुई थी! स्वर्ण व्यवसाई की हत्या बीते साल 27 अगस्त की शाम बाइक सवार बदमाशों ने खानपुर थाना के सिरों पट्टी गांव में पीछा कर घर के पास स्वर्ण व्यवसाई रघुवंश स्वर्णकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उनके कर्मी दिलीप कुमार को भी जख्मी कर दिया था। इस घटना के बाद बीजेपी के नेताओं ने जिले में जमकर बवाल मचाया था। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद तुरंत बाद हुई !इस हत्या को लेकर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा खानपुर पहुंचे थे। तत्कालीन सदर डीएसपी पर पक्षपात का आरोप लगाया था! स्वर्ण व्यवसाई की 3 दिनों तक आंदोलित हुए थे।

Related posts

दावथ के कवई गाँव से 10 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

ETV News 24

आलू पाला की चपेट में किसान मायूस

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के महिसारी पोखरा में डूबने से एक बच्चा का मौत, करी मशकत के बाद महाजाल से निकाला गया बच्चा

ETV News 24

Leave a Comment