ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

किसानों ने अंचल कार्यालय के सामने जमकर किया हंगामा

करगहर रोहतास
अंचल कार्यालय के सामने शनिवार को किसान महासंघ के बैनर तले अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा किया । जिसका नेतृत्व महासंघ के केंद्रीय सचिव कामेश्वर सिंह ने किया । किसान सीओ मुर्दाबाद भ्रष्ट सीओ वापस जाओ का नारा लगाते हुए अपनी समस्याओं को रखने के लिए सीओ कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की तो गार्ड ने उन्हें रोक दिया । गार्ड द्वारा रोके जाने पर किसान उग्र हो गए और जमकर हाथापाई हुई । स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को बुलाना पड़ा ।

आक्रोशित किसानों ने बताया विगत 2017 में सरकार द्वारा रैयतों के खतियान और रजिस्टर टू को ऑनलाइन किया । ऑनलाइन के दौरान अधिकांश किसानों के रजिस्टर टू में दर्ज नाम खाता ,प्लॉट और रकबा गलत अंकित कर दिया गया । जबकि अन्य किसानों का रजिस्टर टू में अंकित नाम को छोड़ दिया गया । किसान नेता कमलेश सिंह ने बताया कि मालगुजारी रसीद में सुधार नहीं होने की वजह से बैंकों में केसीसी रेनिवल नहीं किया गया । जिससे उनका कृषि प्रभावित हो गया । किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रह गए । मालगुजारी रसीद के अभाव में अंचल कार्यालय द्वारा एलपीसी निर्गत नहीं किया गया । जिससे पैक्सों में धान नहीं बेंच सकें
कई किसानों ने बताया कि रजिस्टर टू में हुई गड़बड़ी को लेकर उन्होंने विभिन्न वाद संख्या के नकल के लिए आवेदन पत्र दिया है लेकिन भूमि सुधार के लिए आज तक नकल निर्गत नहीं किया गया । किसानों ने बताया कि कार्य के बारे में पूछे जाने पर तानाशाही रवैए और आम लोगों से अभद्र व्यवहार से त्रस्त होकर सभी किसानों ने हंगामा और प्रदर्शन किया

Related posts

गगौर मुखिया सुमन देवी ने डीएम को वुके और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

ETV News 24

माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य ने शहीद का० गुणेश्वर महतो के प्रतिमा का किया अनावरण

ETV News 24

विभिन्न काडों में तीन को जेल

ETV News 24

Leave a Comment