ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में विधानसभा उपाध्यक्ष ने सड़कों का शिलान्यास, सोमनाहा पंचायत भवन आरटीपीएस का उद्घाटन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के 8 गांव में सड़कों का शिलान्यास सोमनाहा आरटीपीएस का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने फीता काट नारियल फोड़कर किया जगह-जगह मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार सिंह युवा अध्यक्ष अनीश कुमार विजय कुमार सिंह मुकेश कुमार राय मुखिया महेश कुमार राय नंदकिशोर पासवान भोला राय पिंटू सिंह सहित जगह जगह पर भिन्न-भिन्न पंचायतों के जदयू कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि गण मौजूद थे। शिलान्यास सड़कों में मुक्तापुर से नरगा, वासुदेव पुर से छतरी टोला होते हुए बांध पर जाने वाली ग्रामीण सड़क बिरसिंहपुर से बालापुर झहुरी वाले जाने वाली सड़क, सोमनाहा मठ कुशवाहा चौक से रामचंद्री, चौकसीमा जाने वाली सड़क , सोरमार चौक से नामापुर , बेलसंडी से डढिया, मिर्जापुर से जखड़ा जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया मौके पर संबोधन में श्री हजारी ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव के विकास हो रहे हैं वादा के अनुसार बागमती नदी नामापुर में जल्द ही नदी पर पुल बनवाया जाएगा सारी प्रक्रिया हो चुकी है वर्षों से लोगों की मांग थी कि इसके बन जाने से जिला अंतर जिला की दूरी काफी कम होगी इसका लाभ किसानों को मिलेगा। पंचायत भवन सोमनाहा के आरटीपीएस उद्घाटन के समय पंचायत राज के मुखिया ने विधानसभा उपाध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया इस अवसर पर श्री हजारी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि अब आय जाति आवासीय दाखिल खारिज को लेकर प्रखंड नहीं जाना पड़ेगा। जगह-जगह लोग मौजूद थे।

Related posts

लोकतांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी ने रविंद्रधारी बिंद को पटना जिला के ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया

ETV News 24

भूमि विवाद जनता दरबार में 8 मामले पर सुनवाई,6 का निपटारा

ETV News 24

जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने संगठन की घोषणा कर प्रभारियों की सूची जारी की

ETV News 24

Leave a Comment