ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए लोगो की लग रही भीड़

करगहर रोहतास

करगहर फुली पथ पर स्थित दूल्हा बाबा मंदिर के समीप मोबाइल नेट कनेक्ट करने की लोगे की भीड़ लग रही है नेट कनेक्ट करने के लिए क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर दूर के युवाओं की भीड़ लग गई । सभी अपना मोबाइल नेट से कनेक्ट करने लगे और संबंधित मैसेज को भेजने लगे ।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत 2 दिन से दूल्ह बाबा मंदिर के समीप नेट कनेक्ट करने के लिए युवाओं की भीड़ देखी जा रही है । इसके अलावे नेट कनेक्ट कर राशि ट्रांसफर करने के लिए कई सीएसपी कर्मी वहां बैठ कर कार्य करते देखे गए । स्थल पर कोई वीडियो , रुपए ट्रांसफर, मैसेज भेजने के अलावा कई सोशल मीडिया के यूट्यूबर समाचार भेजते देखे गए ।
उपस्थित युवाओं में कई ने बताया कि कोचस, दिनारा और नोखा से यहां नेट कनेक्ट करने आए हैं । एक जानकार ने बताया कि कैमूर जिला के कुदरा नदी पर स्थित एयरटेल के टावर से नेट कनेक्ट हो रहा है । जबकि जिओ ,बीएसएनएल, आइडिया और वोडाफोन नेट नहीं कनेक्ट हो रहा था । जिओ का सिम लेकर आए कई लोग नेट कनेक्ट नहीं होने के कारण बैरंग वापस लौट गए । दूल्ह बाबा के मंदिर के समीप रात तक नेट कनेक्ट करने के लिए काफी संख्या में लोग जमा रहे ।

Related posts

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर द्वितीय समीक्षात्मक बैठक किया गया

ETV News 24

रोंग नम्बर लगे फोन से दो साल तक चलता रहा प्यार,मामला पहुंची थाने फिर हुई शादी

ETV News 24

दो बाईक के टक्कर में महिला समेत तीन जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment