ETV News 24
बिहारसुपौल

रोंग नम्बर लगे फोन से दो साल तक चलता रहा प्यार,मामला पहुंची थाने फिर हुई शादी

 

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र की है।
इन दिनों लॉक डाउन में फोन के जरिए इश्क परवान चढ़ रहा है।
एक और ताजा मामला सामने आया है।
युवती ने बताया की रोंग नम्बर से फोन आया था।
फिर धीरे धीरे फोन पर बात करते करते दोस्ती हो गई।
न जाने कब दोस्ती प्यार में बदल गई।
पता हीं नहीं चला।
इसीलिए कहावत है।
इश्क,मुहब्बत, प्यार,अपना आशियाना ढूंढ हीं लेती है।
महादलित युवती पूर्णिया जिला के मुरलीगंज धरहरा की रहनेवाली है।
वहीं युवक रूपेश मंडल, सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र के परसागढी दक्षिण हरिनहा का रहनेवाला है।
युवती ने बताया की दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
जब शादी करने की बात आई तो युवक शादी करने से इनकार कर रहा था।
बाद जदिया थाना का शरण लिया गया।
जदिया थाना SHO, राजेश कुमार चौधरी, ने दोनों पक्षों के घरवालों को थाने में बुलाया।
बाद दोनों पक्षों के घरवालों ने मिलकर राजी खुशी से जदिया थाना स्थित भोलेनाथ मंदिर में शादी करा दी।
वहीं SHO, राजेश कुमार चौधरी, ने बताया की दोनों युवक, युवती के आधार कार्ड जांच किए गए दोनों बालिक हैं।
दोनों अपने जिंदगी जीने के लिए स्वतंत्र है।
दोनों का शादी करवा कर दोनों पक्षों से थाना में बॉन्ड भरवा भेज दिया गया है।
वहीं दूल्हा,दुल्हन को बाइक पर बैठाकर घर ले गए।

Related posts

चुनाव समीक्षा के बाद 26 नवंबर आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर माले जिला कमिटी की बैठक संपन्न

ETV News 24

कैमूर पहाड़ी व सोन टीला बना शराब कारोबारियों का सेफ जोन

ETV News 24

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ में 26 ब्रेकर। पथ की लंबाई 2 .715 किलोमीटर अनुरक्षण प्राकलित राशि117.78लाख, 5 साल रख रखाव 30.33 लाख

ETV News 24

Leave a Comment