ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

नव रात्रि में काली पूजा का विशेष महत्व: अरूण शर्मा 

काली मंदिर में बाहर गांव की पूजा 

डेहरी आन सोन रोहतास

शहर व ग्रामीण अंचल के काली मंदिरों में बाहर गांव,काली माई व शायर माई का पूजन  धुम धाम से बुधवार शाम  सम्पन्न हो गया ।

राजपूतान मुहल्ला में काली स्थान से शोभा यात्रा परम्परागत गाजे बाजे के साथ  निकाली गई जो मुहल्ले की यात्रा के उपरांत माँ काली की पूजन ,हवन व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया ।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष मुन्ना सिंह  पूर्व पार्षद संजीत सिंह, बनारसी गुप्ता, सहित मुहल्ले अन्य लोग शामिल थे ।

वही ,काली मंदिर शिवगंज कुटिया में  पूर्व पार्षद जागरुप सिंह, ने मां का पूजन किया। मंदिर को रंग रोगन फुलों से सजाया गया।

मंदिर में नन्हकू,बालदेव, रामनारायण, बमडी़ ,पारस द्वारा नामियां की बाढ़ मईयां भजन पर श्रोता झूम उठे।

इस मौके पर दिनेश सिंह, शक्ति, शालू, मनोज, कन्हैया चौधरी सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

वही

मोहन बिगहा में अरूण शर्मा  ने काली मंदिर में पूजन के दौरान कहा  पौराणिक मान्यता है कि मां काली पुजा हिन्दु धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है।

डा निर्मल कुशवाहा सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

हर वर्ष की भांति महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए किया वट वृक्ष का पूजा

ETV News 24

समस्तीपुर दरभंगा सड़क के तीरा में पिकअप की ठोकर से 18 वर्षीय युवक की मौत विरोध में सड़क जाम स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यातायात बहाल कराया गया मृतक के परिजन को 20000 का चेक बी डि ओ ने दिया

ETV News 24

एक अज्ञात युवक के शब को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजा

ETV News 24

Leave a Comment