ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

मॉर्डन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

डालमियानगर में शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास: डॉ अंशुमान 

 डेहरी आन सोन रोहतास 

डालमियानगर के बसावन पथ में स्थित मॉर्डन ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्कूल के छात्रों ने स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय  के वीसी डॉ एम के सिंह ने कहा कि शिक्षा का अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से ही समाज और राष्ट्र के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का बेहतर माहौल स्कूल की विशिष्टता है। इस दौरान सीओ अनामिका कुमारी ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अद्भूत प्रदर्शनी की प्रशंसा की। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अंशुमन ने कहा कि डालमियानगर के इलाके में शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास बेहतर शिक्षकों के माध्यम से रखा जा रहा है। स्वांगीण विकास के लिए बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिब्धता को दोहराया । सतेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

मौके पर डालमियानगर उद्योग समुह के प्रशासक एआर वर्मा, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, भुपेंद्र नारायण सिंह, डॉ अरविंद, जॉ सतेंद्र शंकर सहित कई अतिथि, गणमान्य लोग, अभिभावक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नेहा और सुमन ने किया । जबतकि अध्यक्षता प्रचार्या कुमकुम अग्रवाल ने किया।

Related posts

कृषक समूहों के बीस सदस्यों में राशि का किया गया वितरण

ETV News 24

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर आज उनकी 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई

ETV News 24

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु गठित जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई

ETV News 24

Leave a Comment