ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

चैती छठ पर्व को ले  सोन घाट सज धज कर तैयार,नगर थाना अध्यक्ष ने किया निरीक्षण 

डेहरी -आन- सोन रोहतास

लोक आस्था का पर्व चैती छठ को ले ब्रर्तियों के लिए एनीकट स्थित सोन घाट पर पूजा समिति व नप तैयारियां पूरी कर ली है।

शहर से लेकर घाट तक जाने वाले रास्ते की साफ सफाई और सजावट किया जा रहा है । महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने रविवार शाम महानद सोन में  स्नान किया । खरना कर 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ किया। नप के मुख्य पार्षद व प्रशासन ने घाटों का निरीक्षण किया व आवश्यक  निर्देश दिए ।छठ गीत शहर में गुंजायमान होने लगे।

छठ व्रत को ले  एनीकट स्थिति सोन घाट की साफ सफाई व सजावट का काम पूर्ण हो गया है।

खरना किया

आज शाम व्रतियों ने महानद सोन में  स्नान कर आम की लकड़ी पर रोटी और दूध, गुड़ मिश्रित खीर बनाया ।ब्रर्तियों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद उसे परिजनों के अलावा पड़ोसियों के बीच वितरित किया ।

सोमवार  को महापर्व के तीसरे दिन छठ घाट पर सोमवार  को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती पहला अर्ध्य देंगी । मंगलवार  को उदयाचलगामी सूर्य  को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ संपन्न हो जाएगा।

मुख्य पार्षद शशि कुमारी , पुलिस निरीक्षक सह डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन  नगर पूजा समिति अरूण शर्मा , सहित कई सदस्यों ने घाट का निरीक्षण किया ।

कृष्णा छठ पूजा समिति ने घाट पर लाइटिंग व माइकिंग की व्यवस्था की ।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि  गुड्डू चन्द्रवंसी ने पोकलेन से घाटों को दुरुस्त किया । प्रशासन द्वारा गोताखोरों व पुलिस बल  को भी तैनात किया जाएगा । डेहरी

थानाध्यक्ष राजीव रंजन के अनुसार विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले महिला पुलिसबल की तैनाती की गई है ।

Related posts

समस्तीपुर जिले में शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया

ETV News 24

समस्तीपुर से सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए-कृष्ण कुमार

ETV News 24

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय के निधन से बिहार के शिक्षकों में शोक की लहर

ETV News 24

Leave a Comment