ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अग्नि पीड़ितों के चेहरे खिले काफी मात्रा में राहत सामग्री मिला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के बघला गांव वार्ड 2 में 6 मार्च की शाम लगी आग में 20 घर जलकर राख हो गए थे अन्य 5 परिवारों को भी के आगोश में छती हुई थी । 25 महादलित परिवारों ने अपना आशियाना खो दिया। मुखिया राम विनोद ठाकुर के अथक प्रयास से दरभंगा जिला के डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल संस्थान की ओर से 25 परिवारों को रविवार को मुखिया के आवास परिसर पर प्रचुर मात्रा में विजय कुमार चौधरी द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सहायता सामग्री वितरण की गई। मौके पर नामापुर के मुखिया राम विनोद ठाकुर वार्ड सदस्य मोहन राम अशोक कुमार चौधरी राम प्रसाद शर्मा राकेश सहनी अजय कुमार सहनी आदि ने अग्नि पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि आप सबों के आशियाना को लेकर सतत प्रयास किया जाएगा। राहत सामग्री पाने वालो में राम पुनीत नाम चंदेश्वर राम महेश राम रमेश राम हरिहर राम राम पुनीत राम जोगीराम पप्पू राम आदि शामिल है सामग्री में तोलिया त्रिपाल बच्चों के कपड़े मोमबत्ती सलाई चुरा गुड़ आदि वितरण किए जाने से अग्नि पीड़ितों के चेहरे खिल उठे।

Related posts

देवधा की सड़क एनएच 104 बनी जान लेवा संवेदक की लापड़ वाही हुआ उजागर

ETV News 24

समस्तीपुर में 4 लाख रुपये लूट कांड का खुलासा

ETV News 24

परीक्षा केंद्र के वर्ग कक्ष में परीक्षार्थी बेहोश इलाजरत

ETV News 24

Leave a Comment