ETV News 24
देशबिहारमधुबनी

देवधा की सड़क एनएच 104 बनी जान लेवा संवेदक की लापड़ वाही हुआ उजागर

मधुबनी (बादल हुसैन)
जयनगर भारत नेपाल सीमा के बगल से गुजरने वाली एन एच 104 के निर्माण। में संवेदक के मनमाने रवैया के कारण आवागमन विगत दो महीने से अधिक समय से ठप सा है।छतौनी से देवधा तक लगभग दस किलोमीटर में पुरी सड़़क पर गीला मिट्टी डाल दिए जाने से सड़क पर चार पहिया विहनों का परिचालन ठप है।मानसून प्रारंभ है ऐसे में पूरे बरसात तक सड़क पर आवागमन ठप रहने की आशंका से ही सुमाई इलाको के लोगो में भय का माहौल है।चीन और नेपाल से तनातनी के बीच सड़क की जर्जर अवस्था में रहने से सीमा पर तैनात एसएसबी भी चिंतित है स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क के जर्जर हालात में रहने बाबत स्थानीय प्रशासन को कई बार जयनगर से गुजरने वाली एनएच104 का दूश्य आगवत कराया गया है।विभाग के वरीय अधिकारियों को भी संज्ञान में दिया जा चुका है।बावजूद भी सड़क कि हालात जैसे के तैसे है।इस बरसात के समय में एनएच सड़क पर बने गढ्ढे झील में तब्दील हो गई है।पता ही नही चलता है की सड़क है आ गढ्ढा इस कारण आये दिन छुट फुट घटना घटती रहती है।इस जटील समस्या को देखते हुऐ रजौली पंचायत के पूर्व मुखिया राजू पजियार के नेतृत्व मे विगत दिनों स्थानीय प्रतिनिधियों की एक बैठक कर संवेदक को सड़क को मोट रेबुल बनाए जाने का चेतावनी भी दी गई।

Related posts

पूर्व राज्य सचिव सह पोलिट ब्यूरो सदस्य का० पवन शर्मा की याद में माले ने किया श्रद्धांजलि सभा

ETV News 24

डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में प्रवासी नागरिकों के रोजगार के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है।

ETV News 24

ई रिक्शा पलटी चाट में तीन घायल

ETV News 24

Leave a Comment