ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सहायक उपकरण से दिव्यांगजनों को मिलेगा सहूलियत—वी डी ओ

प्रियांशु के साथ धर्म विजय गुप्ता की रिपोर्

*दिव्यांगजनों के वीच वितरित किया गया सहायक उपकरण।*

खानपुर, प्रखंडक्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के परिसर में आज जरूरतमंद दिव्यांगजनों के वीच 18 लोगों ट्रिसाइकिल ,4 लोंगो को वाकर,20 लोगों को बेल्ट,47 लोंगो व्हील चेयर, 95 लोगो को वाकिंग स्टिक,13 लोंगो को राइट हैंड चलित ट्रिसाइकिल आदि का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी,स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह के हाथों किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने बताया कि प्रखंडक्षेत्र के दिव्यांगजनों को सहायक उपाकरण मिलने से काफी सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा कि लोगों को समाज के मुख्य धारा में जुड़ने में सहायक सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में वचे दिव्यांगजनों को भी संबंधित उपाकरण दे दिया जाएगा।
जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि आज अनित राम,रामानंद सहनी,नंदकिशोर राय,कल्पना कुमारी,हसीबूल अंसारी,कपिलदेव महतो,राम पुनीत मांझी आदि को सहायक उपकरण मिला है।सभी लोग उपकरण पाकर खुश हो गये।
मौके पर एलिमको के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ब्रजेश कुमार, डॉक्टर लाल बाबू, विश्ववंधू राय,विकास मित्र नगीना कुमारी,उमेश राम,झगड़ू राम,सुरेश मांझी,चिरंजीवी राम आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

ETV News 24

समस्तीपुर बीच शहर में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग, गोलियां चलते ही मची अफरा तफरी

ETV News 24

दावत ए इफ्तार का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment