ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नल जल योजना व छोटे मोटी उद्योग सहित विभिन्न बिजली से चलने वाली उघोग से उत्पादन प्रभावित रही

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भिन्न पंचायत में सोमवार को कल्याणपुर, लदौरा, चकमेहसी, बरहेता, ध्रुव गामा,तीरा सहित कई पंचायत में सुबह 9 बजे दिन से बिजली आपूर्ति 2:30 दोपहर तक ठप रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संकट गहरा गई! जिसमें में नल जल योजना व छोटे मोटी उद्योग सहित विभिन्न बिजली से चलने वाली उघोग से उत्पादन प्रभावित रही! व मोबाइल जार्ज तक बाघित दिन भर रही वही लोगों के घर में लगी पानी मोटर बिजली नहीं रहने से बिना हसना छोटे बच्चे को विघालय विना स्नान की बच्चों के अभिभावकों भेजना मजबूर रहीं वही इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ बाल इंदु शेखर ने बताया कि मोहनपुर गिरिडीह से 3 मेगावाट बिजली की सप्लाई होने से लाभुकों को बिजली की रोटेशन कर के दिजा रहीं हैं सप्लाई मोहनपुर ग्रिड से मिलने पर कल्याणपुर पीएसस से सप्लाई बढ़ाने की बात कही गई है।

Related posts

खलील हत्याकांड के खिलाफ इनौस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका

ETV News 24

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के मुक्तापुर रामेश्वर जूट मिल परिसर में श्रम कल्याण की स्थल निरीक्षण

ETV News 24

पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV News 24

Leave a Comment