ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं मे होता है शारीरिक व मानसिक विकास – मुखिया अरविन्द सिंह

समाज मे एकता से बढ़ता आपसी सौहार्द- विवेक पांडेय सोनू

करगहर/रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के खड़ारी पंचायत के पानापुर गांव मे सोमवार को रविदास पूजा के उपलक्ष्य मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके उद्घाटनकर्ता शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से समाज मे आपसी सौहार्द बढ़ता है। लोगो को आपसी समरसता से एकजुट होकर मिशाल कायम करना चाहिए। वही खड़ारी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं मे मानसिक व शारीरिक विकास होता है। समाज मे एकजुट होकर कार्यक्रम के माध्यम से सकरात्मक सोच का गहन करने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुक अतिथियों का सम्मान पुष्प हार व अंग वस्त्र देकर किया गया। मौके पर मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह बकसड़ा पंचायत की गुलबासो पाण्डेय, संजय राय, राहुल पांडेय, अजय पांडेय, संतोष पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष राम व संचालन वार्ड सदस्य नथुनी राम ने किया।

Related posts

विशेषज्ञ से भेंट तथा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन माॅं धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान ने किया

ETV News 24

इनौस-माले नेता आसिफ होदा पर झूठा मुकदमा कर जेल भेजवाने वाले जेई के खिलाफ होगा आंदोलन- बंदना सिंह

ETV News 24

टाप टेन अपराधियों में एक हत्या लुट डकैती समेत दर्जनों कांड के वांछित कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment