ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

टाप टेन अपराधियों में एक हत्या लुट डकैती समेत दर्जनों कांड के वांछित कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार

*समस्तीपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि कल्याणपुर थाना परिसर में एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरहेता गांव से स्थानीय थाने के पुलिस व एस,टी,एफ के संयुक्त छापामारी करते हुए ज़िले के टाप टेन अपराधियों में एक हत्या लुट डकैती समेत दर्जनों कांड के वांछित कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी सहित अन्य दो सहयोगी रवि चौघरी व अमरजीत कुमार दास को बरहेता से गिरफ्तार किया!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना परिसर में एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरहेता गांव से स्थानीय थाने के पुलिस व एस,टी,एफ के संयुक्त छापामारी करते हुए ज़िले के टाप टेन अपराधियों में एक हत्या लुट डकैती समेत दर्जनों कांड के वांछित कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी सहित अन्य दो सहयोगी रवि चौघरी व अमरजीत कुमार दास को बरहेता से गिरफ्तार किया गया। जिसमें अपराधियों के पास से दो पिस्तौल 8, जिंदा कारतूस 1 स्कॉर्पियो एक कार व एक बुलेट बाइक अन्य 7 एंड्राइड मोबाइल व 6 जेनरल मोबाईल कुल 13 मोबाइल जिसमें सभी में फर्जी सिम लगा हुआ व 55 00 रुपए नगद सोना का आभूषण अन्य तीन गाड़ियों का नम्बर प्लेट बरामद किया जिसमें एसपी ने बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधी एवं शराब माफियाओं की सूची बनाकर इनकी गिरफ्तारी हेतु राज एवं अंतर राज्य स्तर पर विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है इसी के निशानदेही में आम सूचना संलग्न एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जिले के टॉप टेन अपराधियों में एक दर्जन कानपुर से वांछित एवं जिले के सबसे बड़ी सक्रिय शराब माफिया प्रभात चौधरी द्वारा अपने साथी अपराधी कर्मी रवि चौधरी अमर अमरजीत कुमार दास के साथ दो-तीन शादियों का इकट्ठा होकर शराब की बड़ी खेप उतारकर वितरण करने की सूचना मिली प्राप्त सूचना पर त्वरित रूप से कारवाई करते हुए छापेमारी कर स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहेता से तीनों अपराधियों को गिरफतार किया गया है तलाशी के क्रम में प्रभात चौधरी के पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल व रवि चौधरी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल व कुल 13 फर्जी सिम लगा हुआ मोबाइल को बरामद किया गया है। जिसमें एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कल्याणपुर थाना कांड संख्या 126/19 व बिहार मघ निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016के तहत कुल भिन्न-भिन्न आठ काण्ड सहित चकमहेसी थाना कांड संख्या 126/19 के सहीत चकमेसी थाना में 8 मामला प्रभात चौधरी पर दर्ज की गई है वही रवि चौधरी पर कांड संख्या 126/16. कांड संख्या 128/16 सहित अन्य तीन मामला दर्ज है। प्रेस वार्ता के समय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार अपर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू एसआई दिव्य ज्योति सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

चैत्र नवरात्रि के दुसरे दिन14 अप्रैल 2021 को हर्सो हुलाश के साथ मनाया गया सतुआन पर्व का महोत्सव

ETV News 24

राज्यस्तरीय बालक व बालिका कबड्डी सुपरलीग को ले हुई बैठक

ETV News 24

उप प्रमुख की सक्रियता के बाद बदला गया 5 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर

ETV News 24

Leave a Comment