ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

श्रीराम चरित मानस महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कोचस /रोहतास /अजय कुमार

कोचस प्रखंड के सतसा गांव में आयोजित 46वां श्रीराम चरित मानस महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसमें प्रयागराज से पधारी साधना त्रिपाठी ने अपने प्रवचनों से जुटे श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने तुलसीदास रचित रामचरितमानस रामायण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महाकाव्य अपने आप में अद्भुत व अद्वितीय है दुनिया में कोई इसका सानी नहीं है। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र से लेकर भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न का चरित्र के साथ ही माता-पिता के चरित्र अनुकरणीय है।जिसे आज के परिवेश में अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।जिसे सुनते देखने वाले लोग श्रवण कर आत्म विभोर हो रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व उप प्रमुख सह बीडीसी इंदू देवी, कमलेश कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार पांडेय, राहुल केशरी,दीपक केशरी आदि थे।

Related posts

अकोढी गांव में आपसी विवाद में 20वर्षीय युवती की हुई हत्या

ETV News 24

नोखा नगर परिषद के सफाईकर्मियों की मनमानी को ले सभापति के साथ वार्ड पार्षदों ने किया सफाई अभियान की शुरुआत

ETV News 24

रेलवे पूल के नीचे जलजमाव का जलनिकासी का स्थायी समाधान हो – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment