ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनुरक्षक को स्थाई करो।अनुरक्षक को वेतन का भुगतान करो

*अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विभूतिपुर प्रखण्ड कार्यालय पर बिहार राज्य अनुरक्षक संघ प्रखण्ड कमिटी विभूतिपुर की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष बिहार राज्यअनुरक्षक संघ विभूतिपुर ने किया व संचालन राजेश कुमार शर्मा , प्रखण्ड सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ विभूतिपुर ने किया । मुख्य वक्ता जितेन्द्र कुमार कुशवाहा जिला अध्यक्ष बिहार राज्यअनुरक्षक संघ व विष्णु देव महतो जिला सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ मौजूद रहे। 1नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय |2नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को वेतन का भूगतान किया जाय |3नल जल योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय |4नल जल योजना में बहाल अनुरक्षक से जबरदस्ती चाबी छिनना बन्द कराई जाय|5नल जल योजना के अनुरक्षक का वेतन का भूगतान अनुरक्षक के प्रशनल (स्वय ) बैंक खाता पर भूगतान कराई जाय। 6नल जल योजना केअनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।7 नल जल योजना में मरम्मत कार्य की गई का भुगतान कराई जाय । सभा को जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला अध्यक्ष, बिहार राज्य अनुरक्षक संघ, समस्तीपुर, विष्णु देव महतो जिला सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघसमस्तीपुर, प्रमोद कुमार सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष विभूतिपुर, राजेश कुमार शर्मा, प्रखण्ड सचिव विभूतिपुरदिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, शिवशंकर महतो, शोभा देवी, मनीष सिंह, रणवीर कुमार शर्मा,रामउदगार राम , रणधीर कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, गोविन्द कुमार, जयचंद झा, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव ललन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हरलाखी में बिजली का जर्जर तार दे रहा है बडे हादसे का न्योता

ETV News 24

सूफी हज़रत ग़रीब उल्लाह का मनाया गया सालाना उर्स

ETV News 24

मौत का आमंत्रण दे रहा बिजली का तार, जर्जर बिजली खंबा की वजह से झुका ट्रांसफार्मर

ETV News 24

Leave a Comment