ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कर्पुरी जयंती के अवसर पर समस्तीपुर के जीकेपीडी कॉलेज में ‘संसदीय राजनीति:जननायक कर्पुरी ठाकुर,तब और अब’विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर:कर्पुरी जयंती के अवसर पर समस्तीपुर के जीकेपीडी कॉलेज में ‘संसदीय राजनीति:जननायक कर्पुरी ठाकुर,तब और अब’विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति एस पी सिंह ने घोषणा किया कि यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्र विभाग में ‘कर्पुरी ठाकुर चेयर’ की स्थापना की जाएगी।इसमे जननायक कर्पुरी ठाकुर के जीवन पर आधारित सभी पाठ्य सामग्री और जानकारी उपलब्ध होगा।इसमें छात्र जननायक से जुड़े विषयों पर शोध कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद जिस तरीके से कर्पुरी ठाकुर का जीवन सादगी भरा रहा,वे गरीबों के रहनुमा और झोपड़ी के लाल कहलाए यह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और कर्पुरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर,पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल,पूर्व विधायक दुर्गा सिंह,डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने भी कर्पुरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतियों की चर्चा की।

Related posts

समस्तीपुर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार का ग्रामीण ने किया विरोध,उग्रभीड़ ने किया सड़क जाम

ETV News 24

शराब तस्कर अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिसकर्मी पर हमला थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी ज़ख्मी

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर जख्मी डीएमसीएच रेफर

ETV News 24

Leave a Comment