ETV News 24
बिहारशेखपुरा

शेखपुरा चोरदरगाह पंचायत के मुखिया शबाना अली ने जनता दरवार का किया शुभारंभ,दर्जनों मामले की हुआ ऑन स्पोर्ट निपटारा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा डीएम सावन कुमार के निर्देश के आलोक में पंचायत पंचायत स्तरीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के चोरदरगाह पंचायत के चोरदरगाह गांव के पंचायत सरकार भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार कार्यक्रम को लेकर मौके पर चोरदरगाह पंचायत के मुखिया शबाना अली राय,शबाना अली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरफराज , प्रखंड विकास पदाधिकारी के कर्मी अंचलाधिकारी के कर्मी साथ-साथ प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा के चिकित्सक टीम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के अधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।चोरदरगाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय शिविर में मुखिया शबाना अली द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र के सभी गांव के लोगों को शिविर की सूचना अपने प्रतिनिधि को माध्यम से पहुंचाई गई और ग्रामीण अपनी अपनी शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे। जहां दर्जनों मामले की सुनवाई हुई ।कई मामले का निष्पादन ऑन दा स्पोर्ट हुआ। जबकि कई मामले पर शिविर में पहुचे अधिकारी द्वारा अपने ऊपर के अधिकारी को हस्तांतरित करने की बात कही।साथ जल्द ही सुनवाई कर उसे मामले का निबटारा का भरोसा दिलाया।वही इस शिविर में सवसे ज्यादा राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मामले आये।इस मौके पर चोरदरगाह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरफराज ने कहा कि राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन,नलजल,भूमि से संबंधित दखल कब्जा सहित जमीन का राशिद के प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य शिकायत कैम्प में आया।मुखिया प्रतिनिधि सरफराज ने कहा कि अभी तक 1 सौ 50 मामले आये जबकि अभी कैम्प में फरियादी का आना बाकी है।उन्होंने करीब 300 सौ मामले की उम्मीद जताई जबकि कई मामले का निष्पादन भी किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2022 से14 जनवरी 2023 तक जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही पंचायत शिविर में लोगों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को जनता दरवार मे आने की अपील किया जा रहा है

Related posts

वन बूथ ट्वेंटी युथ” फार्मूला को बुथ पर लागू करेगी माले- सुरेंद्र

ETV News 24

विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा उपभोक्ता के लिए गाइडलाइन जारी की

ETV News 24

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ETV News 24

Leave a Comment