ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

दूसरो की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा उपकार :—-दीप्ती बहिन

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

इटावा

बढ़ती शीत लहर एवं सर्दी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों ने सराहनीय पहल आरंभ की है जनपद इटावा के इटावा आई टीआई चौराहा शाखा केंद्र पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को उन्हें गर्म कंबल प्रदान किए गए

इस मौके पर सेवा केंद्र संचालिका दीप्ति दीदी ने कहा कि सभी लोग अपने स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर भी जीवन जीना सीखें …अपने आसपास कोई भी व्यक्ति अगर सर्दी से परेशान है तो उसकी मदद करें ..यही सच्ची मानवता है ..

ज्योत्सना बहन ने कहा कि अगर कोई किसी की जरूरत पर उसकी मदद करता है तो यही सबसे बड़ा धर्म है.. जरूरतमंद लोग भी अपनी को हीन भावना ना समझे आत्मबल जागृत करें एक ना एक दिन वह भी दूसरों की सेवा करते हुए नजर आएंगे
कार्यक्रम में लगभग 2 दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को गर्म ऊनी कंबल वितरित किए गए
.
इस अवसर पर भावना ,रिंकी ,सरोज, कल्पना ,अंकित ,कुलदीप ,संदीप इत्यादि भाई-बहनों उपस्थित रहे

Related posts

प्रबुद्ध प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश जदयू कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने कहा जन समस्याओं को संज्ञान में ले शासन व प्रशासन

ETV News 24

2 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए

ETV News 24

मैनपुरी का नाम मयन नगर का रखा गया प्रस्ताव /मचा बिरोध

ETV News 24

Leave a Comment