ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महान भौतिक विज्ञानी,ब्रह्माण्ड विज्ञानी,लेखक स्टीफन विलियम हॉकिंग की मनाई जयंती

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र के शोध निर्देशक स्टीफन विलियम हॉकिंग की मनाई जयंती
पन्ना, पवई:- टैगोर पुस्तकालय पवई में स्टीफन विलियम हॉकिंग जी की जयंती के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका जन्म 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था ।
स्टीफन हॉकिंग,रॉयल सोसायटी और यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज के एक सम्मानित सदस्य भी हैं।
पुस्तक
‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑव टाइम’।
विशेष योगदान
थ्योरी ऑफ़ ‘बिग-बैंग’ और ‘ब्लैक होल्स’ की नई परिभाषा।
उन्हें ‘लुकासियन प्रोफेसर ऑफ मैथेमेटिक्स’ भी कहा जाता है। नब्बे फीसदी विकलांग होने के बावजूद उनकी क्षमता का लोहा पूरी दुनिया मानती है। महान वैज्ञानिक स्टीफन विलियम हॉकिंग मोटर न्यूरॉन डिजीज से पीड़ित होकर भी न्यूटन और आइंस्टाइन की बिरादरी में शामिल हो गए हो गये थे। आज समाज में ऐसे कम ही लोग मिलते हैं, जिन्होंने अपनी इंद्रियों पर विजय पाई हो। विदित हो कि शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा पिछले 10 वर्षों से महान पुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मना कर समाज में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं ।

Related posts

पटेल एकता के प्रदेश संयोजक अमर राय और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार को नियुक्त किया गया

ETV News 24

पेड़ काट रहे मजदूर को लगा 33 हजार के सिमेन्ट फैक्ट्री के लाईन में करेंट, मरणासन्न स्थिति में निजी अस्पताल में कराया भर्ती

ETV News 24

शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार , बाइक जब्त

ETV News 24

Leave a Comment