ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

शिक्षक की सराहनीय पहल गरीबों के बीच कंबल बाँटकर मनाया नया वर्ष

*शिक्षिजाक सतानन्द हमेशा स्कूल के छात्रों के लिए प्रेरणादाई कार्य करके बच्चों को नित्य नई ज्ञान देते हैँ!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

महापुरुषों के जयंती व पुण्य तिथि पर बच्चों के साथ मनाते ताकि आसानी से बच्चों को महा पुरुषो के कार्यों से अवगत कराया जा सके!

सभी साचोलो मे अहिक्षकों को इस तरह के कार्यकर्म का आयोजन करना चाहिए!

पन्ना ,पवई:- जहां लोग नए वर्ष में मौज और मस्ती मनाने में लगे रहते हैं वही मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा के शिक्षक सतानंद पाठक ने दिनांक 01जनवरी 2023 को ग्राम खतवार पहुँचकर गरीब, असहाय, वृद्धजनों के बीच मनाया नया वर्ष और गरीब,असहायों एवं वृद्धजनों को इस भीषण ठंड में ठंड से बचने के लिए खुद की वेतन से कंबल वितरित किये एवं छात्र/छात्राओं को बिस्कुट एवं गोली वितरित किये तो ग्राम के निर्धन व गरीब एवं वृद्धजनों ,छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल गऐ विदित हो कि शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा विगत 5 वर्षों से नया वर्ष गरीब व असहायों के बीच जाकर मनाते है।सतानंद पाठक का कहना है कि समाजसेवा, राष्ट्रसेवा, पर्यावरण की सेवा करना उनका लक्ष्य है और इस काम को करने के बाद आनंद महसूस करते है। आज के इस कार्यक्रम में विवेक सिंह शिक्षक, रमेश प्रजापति, शालिगराम तिवारी शिक्षक, ब्रृज बाई आदिवासी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहै।

Related posts

पंचायत चुनाव नामांकन के पांचवें दिन 277 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

ETV News 24

पुल पार करते समय ट्रक लुढ़का, कोई हताहत नही

ETV News 24

बिहार में स्कूल अवधि में बच्चों से काम कराने वाले पर कार्रवाई

ETV News 24

Leave a Comment