ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

पंचायत चुनाव नामांकन के पांचवें दिन 277 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

अबतक के नामांकन मे पुरुषों से आगे रही महिला उम्मीदवार
कोचस(रोहतास)। प्रखंड में आठवें चरण के मतदान के लिए गुरुवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन मंगलवार को मुखिया सहित कुल 277 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय के आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गया था,लेकिन पुलिस प्रशासन ने केवल अभ्यर्थी व उसके प्रस्तातक को ही नामांकन कक्ष में अंदर जाने की अनुमति दिया।प्रखंड कार्यालय के आसपास भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखिया के 36 ,सरपंच 14 ,बीडीसी के 23,वार्ड सदस्य के 130 व पंच के 74 सदस्यों सहित कुल 277 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।उन्होंने बताया कि कपसिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया रेणु देवी,लहेरी से अस्तोरना देवी व कपसिया पंचायत के भाग दो से बीडीसी के लिए अभिनय कुमार उर्फ सोनु ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Related posts

समस्तीपुर के शहीद आर्मी जवान सुबोध कुमार का पृथिवि श्री आया समस्तीपुर

ETV News 24

समस्तीपुर में टेम्पू चालक पर जानलेवा हमला, जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती

ETV News 24

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर एस एन कॉलेज में शोक सभा का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment