ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ठंड का पारा चढ़ा दिनभर आग का सहारा लेते रहे लोग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दिन भर ठंड का पारा चढ़ने को लेकर अधिकतर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग आंख का सहारा लेते रहे। अधिकतर लोगों के पास कपड़े का अभाव ठंड से बचने को लेकर कंबल नहीं। इधर-उधर से पत्तियां चुनकर आग जलाकर ठंड से बचने का उपाय लोगों ने किया। इस संबंध में 95 वर्षीय अजना गांव के वार्ड 6 मिश्री राय 65 वर्षीय चंदेश्वर राय 60 वर्षीय कमोद राय 58 वर्षीय सुदामा देवी 10 वर्षीय भोला राय आदि ने बताया कि सरकार द्वारा चौक चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है ठंड अधिक है ठंड से बचने को लेकर आंख का सहारा लेकर जान बचा रहे हैं। भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह विकास कुमार प्रभात कुमार सिंह अजना पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर मुखिया अनीता देवी आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव घरों में कंबल,अलाव की व्यवस्था करने की मांग जताई है जिससे लोगों की जान बच सके।

Related posts

मसौढी में जाप कार्यकर्ताओं द्वारा किसान विरोधी नीति के खिलाफ मसौढी को बंद कराई

ETV News 24

फाइनल में पश्चिम पट्टी नोखा ने नदौआ को पराजित कर टूर्नामेंट विजेता बना

ETV News 24

लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने कार्यालय मे केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया एवं गरीबों को कराया मिस्टी भोजन

ETV News 24

Leave a Comment