ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विद्यापतिधाम मंदिर में उमड़ी भीड़, भगवान के दर्शन-पूजन से हुई नए साल की शुरुआत

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम में 2023 का इससे अच्छा स्वागत और क्या हो सकता है जब कड़ाके की ठंड और घने कोहरे खुद बाहें फैलाए सबको हैप्पी न्यू इयर कह रही हो। इसके लिए मंदिर की साफ-सफाई सुबह तीन बजे से शुरू हो गई। नववर्ष के अवसर पर बाबा को विशेष मंत्रों के साथ स्नान कराया गया। साथ ही सुंदर नए वस्त्र अर्पित किए गए। इसके बाद बाबा को मंगल आरती समर्पित करते हुए पंचमेवा का विशेष भोग अर्पित किया गया। नई उम्मीदों के साथ नया साल आ चुका है और लोग सेलिब्रेट करने में जुटे हैं। सुबह से ही विद्यापतिधाम के मंदिर में भीड़ उमड़ी। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा है। खुशबूदार फूल की माला के साथ महाप्रसाद वितरण किया जा रहा था।
जैसे ही घड़ी ने 6 बजाए प्रखंड के मंदिर में भीड़ लगने लगी। नई उम्मीदों के साथ नए साल का स्वागत करने लोग सबसे पहले मंदिर पहुंचे। 2022 को भूलकर 2023 के जोरदार स्वागत का इससे बेहतरीन तरीका और हो भी नहीं सकता है। विद्यापतिधाम में अलग-अलग छोटे-बड़े मंदिरों में भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग लाइन में लग गए। फूल-माला और प्रसाद खरीदने के लिए लंबी कतार लगी। इस बीच रं​ग-बिरंगे गुब्बारे और खिलौने भी लोगों ने खरीदे। इस मंदिर को मनोकामना मंदिर माना जाता है इसलिए यहां दूर-दूर से लोग पूजा करने पहुंचते हैं। साल की शुरुआत पर लोग यहां आ रहे हैं। मंदिर में भक्त और भगवान की शिवलिंग एक साथ हैं। मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से जलाभिषेक के लिए आये श्रद्धालुओं को महाप्रसाद दिया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बावजूद विद्यापतिधाम स्मारक चौक से स्टेशन चौक तक कई घण्टो तक जाम की स्थिति बनी रही। साथ ही मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा माइकिंग कर असमाजिक तत्वों को सचेत करते दिखे।

Related posts

भोजपुरी के चर्चित नायक गोलू राज हुए हॉस्पिटल में एडमिट फैंस कर रहे हैं सलामती की दुआ

ETV News 24

पेट्रोल पंप पर हुए चोरी कांड का खुलासा, चोरी गई 7.51 लाख रुपए बरामद, चोरी मामले में पूर्व पंप कर्मी समेत तीन गिरफ्तार

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के बल्हा गांव में पार्टी के दौरान गोली लगने से एक घायल पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहे इलाज

ETV News 24

Leave a Comment