ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पेट्रोल पंप पर हुए चोरी कांड का खुलासा, चोरी गई 7.51 लाख रुपए बरामद, चोरी मामले में पूर्व पंप कर्मी समेत तीन गिरफ्तार

*गत 11 जून की रात हुई थी चोरी*

*समस्तीपुर मुफस्सिल थाने के जेल चौक स्थित पेट्रोल पंप से पिछले दिनों हुई करीब 8 लाख रुपए चोरी कांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में चोरी के 7.51 लाख रुपए समेत पूर्व पंप कर्मी समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

गत 11 जून की रात हुई थी चोरी
पेट्रोल पंप पर हुए चोरी कांड का खुलासा, चोरी गई 7.51 लाख रुपए बरामद, चोरी मामले में पूर्व पंप कर्मी समेत तीन गिरफ्तार
समस्तीपुर मुफस्सिल थाने के जेल चौक स्थित पेट्रोल पंप से पिछले दिनों हुई करीब 8 लाख रुपए चोरी कांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में चोरी के 7.51 लाख रुपए समेत पूर्व पंप कर्मी समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में इसी थाने के दुधपुरा गांव निवासरी अनिल तिवारी का पुत्र प्रभात कुमार, सुंदेश्वर तिवारी का पुत्र अनिल कुमार तिवारी व कर्पूरीग्राम थाने के पाहेपुर गांव निवासी गणेश सिंह का पुत्र सौरभ कुमार शामिल है। सोमवार को पेट्रोल पंप पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी विनय तिवारी ने उक्त जानकारी दी। एसपी ने बताया कि चोरी की घटना के बाद इस मामले जांच शुरू की गई तो सीसीटीबी फुटेज में कैश मैनेजर के अमरेश कुमार के अलावा नोजल मेन गुड्‌डू कुमार कर्ण,उनके साथ पूर्व से कार्य करने वाले कर्मी प्रभात कुमार भी मौजूद था। अनुसंधान के दौरान बात सामने आयी कि प्रभात के गलत आचरण के कारण उसे कार्य से हटा दिया गया था। लेंकिन व पंप पर लगातार आना जाना कर रहा था। शक के आधार पर प्रभात को पकड़ कर पूछताछ की गई तो इस कांड को खुलासा हो गया। प्रभात ने चोरी गई राशि के बार बताया। चोरी गई राशि उसी के घर के सीढी के नीचे लकड़ी के बीच छिपाकर रखा गया था जिसे बरामद कर लिया गया। एसपी ने बताया कि प्रभात ने चोरी को लेकर पूर्व से योजना बनाई। उसने घटना के दिन नोजल कर्मी के साथ मिलकर दारू की पार्टी की योजना बना कर खाया पिया। इसी दौरान कैश मैनेजर नशे की हालत में सो गए। जिसके बाद इसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रभात के घर से दो बोतल शराब भी बरामद किया गया है।

Related posts

तीन निजी विद्यालय प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर जिला मैं भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ETV News 24

सेविकाओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

ETV News 24

Leave a Comment