ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सात अपराधियों को दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 22 जिंदा गोली साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

*भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ सात अपराधि गिरफ्तार!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में नए डीजीपी के आने के बाद समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और 22 जिंदा गोली तथा पांच मोबाइल बरामद किया गया। भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई को समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इस बाबत गुरुवार को समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी मो. सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि समस्तीपुर सदर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में वांटेड और फरार तथा सक्रिय अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर उनके नेतृत्व लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुप्त सूचना और तकनीकी आसूचना के आधार पर मुफ्फसिल, नगर और पूसा थाना क्षेत्र से कुल सात अपराधियों को भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर बेला से कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार उर्फ राजा बाबू, गंगा प्रसाद ऊर्फ भोला एवं विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल चौक से विट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पूसा थाना क्षेत्र से लालबाबू चौधरी, सूरज कुमार एवं रौशन कुमार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। बताया गया कि पुलिस छापेमारी टीम में सदर डीएसपी मो. सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, पूसा थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, तकनीकी शाखा के प्रभारी एसआई अनिल कुमार, एसआई केसी भारती, एसआई मोनू राय, एसआई प्रताप कुमार सिंह, एसआई फिरोज आलम एवं तकनीकी शाखा के सिपाही अखिलेश कुमार तथा सशस्त्र बल के अन्य जवान शामिल थे।

Related posts

टेंपो बोलेरो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत पुरुषोत्तमपुर पंचायत के पकड़ी डीह, के 2 मृतक का शव पहुंचते ही वार्ड 7 में चिक्कार परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल 15 जख्मी दो की हालत चिंताजनक इलाज रत

ETV News 24

ईद के लिए कुर्ता सिलाने गए युवक को पीट कर की हत्या

ETV News 24

धान क्रय नही होने से किसानों में आक्रोश व्याप्त

ETV News 24

Leave a Comment