ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगी गांवों की गलियां ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित

समस्तीपुर

प्रियांशु के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहां प्रखंड की साहिट पंचायत के भोला स्कूल परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पंचायत के सभी वार्डों में लगने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट पर सहमति बनी। जिससे नया साल में चालू कर दिया जाएगा। मुखिया नमिता सिंह ने बताया कि पंचायत की हर गली, मुहल्ला, चौक, तीनमुहाने और सार्वजनिक स्थल सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग हो जाएंगे। इस पंचायत के 14 वार्डों में 140 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी। इसके लिए वार्ड प्रबंधन क्रियान्यवन समिति एवं मुखिया की ओर से स्थल का चयन कर लिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से पंचायत को राशि आवंटित की जाएगी। इस पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट पर 15वीं वित्त योजना से राशि खर्च किए जाएंगे। इस पंचायत के पहले तीन वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद अन्य 11 में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने ब्रेडा नामक एजेंसी बनाया है। 15वीं वित्त की राशि से ग्राम पंचायत के वार्डों में लगने वाले प्रत्येक सोलर स्ट्रीट लाइट पर लगभग 30 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि का भुगतान ग्राम पंचायत की ओर से किया जाएगा। इसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं रहेगी। इसके लिए ग्राम पंचायत को विभाग की ओर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है। पंचायती राज विभाग केवल इस योजना की मॉनिटरिंग करेगा। मुखिया को अलग से 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का अधिकार दिया गया है। पंचायतों के वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश विभाग की ओर से जारी किया जाएगा। ग्रामसभा में पंचायत सचिव अनिल कुमार वर्मा, उपमुखिया निशांत कुमार सिंह, शिल्लु सिंह, बाबुल कुमार, जितेंद्र प्रसाद सिंह सहित पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Related posts

आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 5 जख्मी हुए

ETV News 24

मंत्रिमंडल में अयोग्य और अपराधियों को जगह दी गई हैं: पप्पू यादव

ETV News 24

समस्तीपुर के 2 जजों पर पटना हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना, दहेज मामले में ट्रायल कोर्ट का फैसला सुन भड़क गए हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश

ETV News 24

Leave a Comment