ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर स्टेशन रोड निर्माण में हो रही भारी धांधली, लोगों ने किया घटिया निर्माण का विरोध

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सड़क निर्माण कार्य बढ़िया नहीं हुआ तो दोबारा करेगा निर्माण कार्य संवेदक:- डिविजनल इंजीनियर सोनपुर

बिहार सरकार के काबिल इंजीनियरों की कहानी तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब भारत सरकार के भी काबिल इंजीनियरो की कुछ कहानी सामने आ रही है ताजा मामला उजियारपुर स्टेशन रोड निर्माण से आ रही है जहां रेलवे द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
वही लोगों ने बताया कि सड़क काफी गड्ढानुमा बना हुआ था, जिस गड्ढे को ठीक से मैटेरियल देकर भरा नहीं गया, मिट्टी देकर भरा गया, उसके ऊपर से कालीकरण का काम कराया जा रहा है ऐसी हालात में जब वर्षा होगा तो जल लगने से मिट्टी सड़क के नीचे से साइड के गड्ढे में जल के साथ बह कर चला जाएगा और सड़क जस का तस फिर बना हुआ रहेगा, यूं तो यूं कहें कुछ ऐसा भी देखा गया कि मिट्टी के ऊपर तेल भी नहीं छिड़का जा रहा था लोग हाथ से कालीकरण किए गए मटेरियल को हटा कर दिखा रहे थे, जिससे घटिया निर्माण होना प्रतीत हो रहा था।
वही सोनपुर डिविजनल इंजीनियर ने इस संदर्भ में कहा कि सड़क निर्माण कार्य जहां ठीक से नहीं किया है संवेदक दोबारा निर्माण कार्य जाकर करेगा ऐसा हम उन्हें निर्देश दे देते हैं, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा, वही वरिष्ट कांग्रेस नेता उमेश चंद्र कुंवर ने बताया कि सड़क का निर्माण बहुत दिनों से नहीं हो रहा था जब रेल विभाग के अफसरों का उजियारपुर स्टेशन निरीक्षण में आए तो हमलोग इस सड़क से उन्हें अवगत कराएं थे, तब जाकर वो यह सड़क निर्माण कराने के लिए तैयार हुए, लेकिन इस तरह का घटिया निर्माण कर देगा तो यह सड़क कितना दिन चलेगा यह काफी सोचनीय है, वही समाजसेवी सुनील चौधरी ने भी इस तरह की निर्माण कार्य का निंदा किया, वहीं चकदौलत निवासी विजय चौधरी ने मिट्टी साफ़ करा कर निर्माण कार्य कराने की बात कही, वहीं राहगीर सोनू कुमार ने बताया कि आगे निर्माण कार्य हो रहा है और पिछे टूट रहा है, वहीं राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्राक्कलन के हिसाब से कार्य नहीं कराया जा रहा है इस और विभागीय पदाधिकारी को ध्यान देना चाहिए जिससे कि सड़क निर्माण कार्य सही से हो सके।
वहीं मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य नहीं होने पर निर्माण कार्य रोक देने की बात कह रहे थे।
अब देखना यह है कि विभाग के निर्देश के आलोक में पुनः दोबारा संवेदक सड़क निर्माण कार्य करवा रहा है या जैसे का तैसे सड़क निर्माण कार्य कर भागता है।

Related posts

नशे की लत में चली गोली,बाल बाल बचे युवक,जांच में जुटी पुलिस

ETV News 24

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ थाने से महज दूरी पर संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट

ETV News 24

नौआचक, भागवतपुर और बलभद्रपुर महिषी गांव के जरुरतमंद परिवारों के बीच किया ग़या

ETV News 24

Leave a Comment