ETV News 24
बिहारशेखपुरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने धरहरा कोठी में सुशासन दिवस पर मन की बात सुने

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संसदीय क्षेत्र के कुम्हरार विधानसभा के अंतर्गत जैन कॉलोनी,धरहरा कोठी पहुंचे। विदित है की प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम पूरे देश में बूथ स्तर पर सुना जाता है। इसी क्रम में रविशंकर प्रसाद भी जैन कॉलोनी के स्थानीय निवासियों सहित उस बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना। इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा की इस मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने भारत की क्षमता व प्रतिभा का जिक्र करते हुए देश को प्रेरित करने और जोड़ने की बात कही। उन्होंने भारतीय आध्यात्मिक परंपरा के अनुसार देश में होने वाली विभिन्न आध्यात्मिक यात्राओं का ज़िक्र बहुत ही प्रेरणादायी रूप से किया। – मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत भारत का दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2 सौ 20 करोड़ वैक्सीन का अविश्वसनीय आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड, हर क्षेत्र में भारत का बढ़ता दमखम, टी.बी. मुक्त भारत अभियान, आयुर्वेद, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे सहित अन्य विषयों पर प्रेरणादायक संबोधन प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और युवतियां भी शामिल हुई। मन की बात के साथ ही धरहरा कोठी के लोगो के द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती मनाया गया। इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने वाजपेयी जी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने ने बताया की जनसंघ के दौरान श्रद्धेय वाजपेयी के पटना में रिक्शा साइकिल आदि माध्यम से पटना में पार्टी विस्तार के कार्यों को किया करते थे। उन्होंने जनसंघ के एक बीज से वटवृक्ष के रूप में बनाने का कार्य किया। वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में इस देश के निर्माण में महत्ती भूमिका निभाई। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना उनकी दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का एक अनुपम उदाहरण है। आज वर्तमान में श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार उसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए जन कल्याणकारी नीतियों एवम कड़े निर्णयों के माध्यम से भारत को सशक्त,सक्षम, सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में रविशंकर प्रसाद ने श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया।

Related posts

वाहन चेकिंग अभियान तेज, पेपर साथ लेकर निकलें

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

ETV News 24

1981 जेल गोलीकांड के शहीदों की याद में जन संकल्प सभा

ETV News 24

Leave a Comment