ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अपने वार्ड क्षेत्र का विकास करना है हमारा एकमात्र लक्ष्य : रेणु देवी

प्रियांशु के साथअनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में इन दोनों लगातार चल रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के प्रचार – प्रसार में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। यह सिलसिला जनसंपर्क अभियान को लेकर चरमोत्कर्ष की ओर अग्रसर है। विभिन्न पदों पर नामांकित प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास के दावे किए जा रहे हैं। जहां एक तरफ सभापति एवं उपसभापति पद के प्रत्याशी अपने-अपने पदों पर जीत सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्र में लगातार बने हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद के प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बताते चलें कि इसी बीच समस्तीपुर नगर निगम वार्ड संख्या 2 से वार्ड पार्षद के पद पर नामांकित रेणु देवी भी लगातार जनसंपर्क अभियान में लोगों के बीच पहुंचकर अपने विकास के वादे को साफ तौर पर रखते नजर आ रहे हैं। एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने अपने वार्ड क्षेत्र के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमें मतदाता मालिकों का आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित तौर पर हम अपने क्षेत्र को मॉडल वार्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य वार्ड का पूर्ण विकास है। खास तौर पर उन इलाकों का जहां पिछले कई सालों से कोई काम नहीं हुआ है। वार्ड में सफाई व्यवस्था की हालात ठीक कराई जाएगी। कुछ जगहों पर गंदे पानी की समस्या है , उसे पहल के आधार पर दूर करवाया जाएगा। इसके अलावा जिन जिन इलाकों में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है उसका भी समाधान कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि वार्ड घर व परिवार है जहां परिवार की सेवा के लिए दिन-रात डटे रहेंगे। इस दौरान देखा गया कि रेणु देवी ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया और उन्होंने लोगों को अपने हक में मतदान करने की अपील की।

Related posts

माले की 35 सदस्यीय नई जिला कमिटी में दर्जनभर से अधिक आंदोलन के चर्चित चेहरे चुने गये

ETV News 24

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती मनाया

ETV News 24

गोलू की हत्याकांड की जांच हो उच्चस्तरीय—उमेश श्रीवास्तव

ETV News 24

Leave a Comment