ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनुरक्षक को स्थाई करो,अनुरक्षक को वेतन का भुगतान करो

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो!
समस्तीपुर प्रखण्ड कार्यालय पर सी. पी. आई.(एम ) एवं बिहार राज्य अनुरक्षक संघ की बैठक कि बैठक गई जिसकी अध्यक्षता घनश्याम शर्मा , प्रखण्ड अध्यक्ष बिहार राज्यअनुरक्षक संघ समस्तीपुर ने किया व संचालन अस्मिता कुमारी प्रखण्ड सचिव बिहार राज्य अनुरक्षकसंघ समस्तीपुर ने किया |1नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को स्थाई किया जाय |2नल जल योजना मे बहाल अनुरक्षक को वेतन का भूगतान किया जाय |3नल जल योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय |4नल जल योजना के लाभुभोको से> 30रुपया प्रती माह की वसुली कराई जाय |5नल जल योजना के अनुरक्षक का वेतन का भूगतान अनुरक्षक के प्रशनल (स्वय ) बैंक खाता पर भूगतान कराई जाय। 6नल जल योजना केअनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।7अनुरक्षक रिना देवी से छेड़खानी, मारपीट करने वाले को गिरफ्तार किया जाय। सभा को जितेन्द्र कुमार कुशवाहा जिला अध्यक्ष बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर, रघुनाथ राय सीटू नेता, रामसागर पासवान, खेत मजदूर यूनियन, उपेन्द्र राय, रामश्रेयमहतो,अनीलराय,बोजनाथराय,गोपाल शर्मा,सत्य नारायण महतो, तिलक सहनी आदि मौजूद रहे।

Related posts

विधानसभा उपाध्यक्ष ने मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक दिया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमहेसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव निवासी श्याम बाबू कुमार की 22 वर्षीय नव विवाहिता की मौत हो गई

ETV News 24

काराकाट पुलिस ने दो शराबी को भेजा जेल

ETV News 24

Leave a Comment