ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर : भारतीय संस्कृति और शिक्षा अपने आप में महान है – डॉ बालो यादव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : भारतीय संस्कृति और शिक्षा अपने आप में महान है । भारत प्राचीन युग से ही शैक्षणिक एवं संस्कृति उन्नयन की दृष्टि से विश्व का सिरमौर रहा है । भारत की शिक्षा और संस्कृति की छाप साफ दिखाई देता है । उक्त बातें राणा जनार्दन सिंह तारणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतसिया में आयोजित सेमिनार में बीएसटीए के जिलाध्यक्ष डॉ बालो यादव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही । भारतीय शिक्षा एवं संस्कृति की विदेश यात्रा विषयक सेमिनार का दीप जलाकर उद्घाटन जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने किया । संचालन मुकेश कुमार मृदुल ने किया । सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि पुराण व कथाओं में विभिन्न ऋषि – मुनियों का ज्ञान दान भारत की सीमाओं तक बंधा नहीं था , बल्कि वह वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ विश्वव्यापी था । विश्वव्यापी होने के कालांतर में बौद्ध दर्शन ने भारत की शिक्षा और संस्कृति को कतिपय देशों में फैलाया । इसका प्रमाण तो यह है कि भारत में भले ही बौद्ध धर्म के प्रसार की रफ्तार धीमी पड़ गई हो लेकिन विदेशों में अपना मान जमाए हुए है । महत्वपूर्ण बात यह है कि गुलामी के लंबे दौर में भी भारत के ज्ञान व गरिमा का लोहा दुनिया ने माना है । आगत अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया । मौके पर पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह , डॉ. भोला झा , जगन्नाथ कुंवर ,एचएम अखिलेश कुमार वर्णी , राणा संजीव सिंह , राणा पंकज सिंह , शिक्षक राजीव कुमार राय , राकेश कुमार , परशुराम कुमार , विनोद कुमार , विशाल कुमार , मनोज दुबे , राणा अजय सिंह , राणा शुभेश्वर सिंह , शालिनी कुमारी , माही राणा , सुहानी प्रिया , छात्र छात्रा सहित आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Related posts

बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ हुई छापेमारी

ETV News 24

छठ महापर्व से दो दिन पूर्व नवनिर्मित छठ घाट हुआ ध्वस्त

ETV News 24

कालाबाजारी को लेकर मेडिकल स्टोर पर बिक्रमगंज एसडीपीओ ने की छापेमारी

ETV News 24

Leave a Comment